IND vs SA ODI: निर्णायक मुकाबले के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंचीं विशाखापत्तनम, शनिवार को होगी टक्कर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार की रात विशाखापत्तनम पहुंच गईं।
विस्तार
ये भी पढ़ें: SMAT T20: उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 40 रन से हराया, भुवनेश्वर ने झटके तीन विकेट, रिज्वी ने खेली तूफानी पारी
VIDEO | Andhra Pradesh: Indian and South African cricket team touchdown in Vizag to slug it out for series-deciding third and final ODI.#ODICricket #India #SouthAfrica
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/DlPAKC7Xkj
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हराया था। बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया था। रविवार को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा अर्शदीप को दो और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।