{"_id":"6932bcfd51bcef4dea0a8b00","slug":"pakistan-batter-fakhar-zaman-fined-for-breaching-icc-code-of-conduct-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Fakhar Zaman: पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पर लगा जुर्माना, आईसीसी ने इस मामले में पाया दोषी; कार्रवाई","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Fakhar Zaman: पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पर लगा जुर्माना, आईसीसी ने इस मामले में पाया दोषी; कार्रवाई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:37 PM IST
सार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पर जुर्माना लगाया है।
विज्ञापन
फखर जमां
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई में करते हुए उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह घटना श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के दौरान घटी।
क्या है मामला?
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में फखर जमां की उन्हें आउट दिए जाने को लेकर फील्ड अंपायर्स के साथ बहस हो गई थी। आईसीसी ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगाया। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
फखर जमां ने स्वीकार की गलती
खेल की वैश्विक संस्था ने फखर जमां को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया। आईसीसी की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली जिसकी वजह से किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
Trending Videos
क्या है मामला?
श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के 19वें ओवर में फखर जमां की उन्हें आउट दिए जाने को लेकर फील्ड अंपायर्स के साथ बहस हो गई थी। आईसीसी ने उनकी इस हरकत के लिए उन्हें दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगाया। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फखर जमां ने स्वीकार की गलती
खेल की वैश्विक संस्था ने फखर जमां को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया। आईसीसी की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, पाकिस्तान के बल्लेबाज ने अपनी गलती स्वीकार कर ली जिसकी वजह से किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।