सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो धूम मचा रहा है, जिसमें पीली साड़ी और लंबा घूंघट ओढ़े एक नईनवेली दुल्हन गिटार पर गीत गुनगुनाती दिखाई दे रही है। यह वीडियो दिल्ली की एक शादी का बताया जा रहा है, जहां महिला संगीत के दौरान दुल्हन ने ससुराल में पहले ही दिन गिटार उठाकर पुराना लोकप्रिय गीत 'तेरा मेरा प्यार अमर...' बेहद सुरीले अंदाज में गाया। दुल्हन का यह अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो कुछ ही दिनों में 23 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर चुका है।
यूपी की रॉकस्टार बहू: ससुराल में पहले दिन घूंघट में गिटार पर गाया पुराना गीत, सोशल मीडिया पर बरस रहा प्यार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 05 Dec 2025 05:32 PM IST
सार
महिला संगीत का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल है, जिसमें नई नवेली दुल्हन घूंघट में गिटार बजाकर ‘तेरा मेरा प्यार अमर’ गाती दिखी। वीडियो तीन दिनों में 23 मिलियन व्यूज पार कर चुका है और लोग दुल्हन को ‘रॉकस्टार बहू’ कह रहे हैं।
विज्ञापन