सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Saharanpur News ›   Codeine syrup: Neither bill nor any record, sold 15,450 codeine cough syrups, VS Pharma operator played a game

कोडीन सिरप: न बिल और न ही कोई रिकॉर्ड, बेच डाले 15,450 कोडीन कफ सिरप, वीएस फार्मा संचालक ने किया खेल

अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 05 Dec 2025 02:46 PM IST
सार

Saharanpur News: जिले में अवैध रूप से कोडीन बेचने के मामले की जांच लगातार चल रही है। अब वीएस फार्मा का नाम सामने अया है। बेहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

विज्ञापन
Codeine syrup: Neither bill nor any record, sold 15,450 codeine cough syrups, VS Pharma operator played a game
कफ सिरप कांड। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहारनपुर जिले से भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने का मामला सामने आया है। औषधि निरीक्षक की जांच में खुलासा हुआ कि वीएस फार्मा संचालक ने 15,450 कोडीन युक्त कफ सिरप बिना बिल व रिकॉर्ड के बेच डाले। यह सिरप गाजियाबाद से खरीदे गए थे। औषधि निरीक्षक ने बेहट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos

 

इन दिनों प्रदेशभर में कोडीन युक्त कफ सिरप को लेकर जांच चल रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के निर्देश पर औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने 18 नवंबर 2025 को गांव दाउदपुरा में मेडिकल स्टोर मेसर्स वीएस फार्मा का निरीक्षण किया था। इस दौरान वीएस फार्मा पर न तो कोई बिक्री होती मिली और न ही दवाओं का कोई भंडार। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रोपराइटर पंकज शर्मा मौके पर नहीं थे, जबकि उनके पिता व मां उपस्थित मिले। इसके बाद औषधि निरीक्षक ने पंकज शर्मा को उसके पिता के नंबर से फोन किया कराया। इसमें पंकज ने कोडीन युक्त कफ सिरप खरीदने की बात स्वीकार की।
 

पंकज को नोटिस देते हुए दवाओं की बिक्री का रिकॉर्ड मांगा गया। अब तक कोडीन युक्त कफ सिरप का पंकज ने खरीद-बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं दिया और न ही कोई बिल दिए गए। इस पर औषधि निरीक्षक का संदेह गहराया। जांच करने पर सामने आया कि वीएस फार्मा ने कैडीज लाइफसाइंस साहिबाबाद गाजियाबाद से 15,450 शीशी कोडीन युक्त कफ सिरप खरीदी। यह सभी विभिन्न बैच नंबरों की है। अब औषधि निरीक्षक ने वीएस फार्मा संचालक पंकज शर्मा के खिलाफ थाना बेहट में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

उत्तराखंड व हरियाणा में की गई सप्लाई
वीएस फार्मा संचालक के पास होलसेल ड्रग लाइसेंस है। विभागीय जांच में यह भी सामने आया कि जिले से कोडीन युक्त कफ सिरप की सप्लाई उत्तराखंड और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में की गई। संचालक ने विक्रय बिल, स्टॉक रजिस्टर, अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोडीन नारकोटिक श्रेणी की दवा है, जिसका उपयोग केवल चिकित्सक के पर्चे पर किया जाता है।

रिकॉर्ड नहीं देने पर लाइसेंस किया था निरस्त
कोडीन युक्त कफ सिरप का रिकॉर्ड नहीं देने पर औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने खान मार्केट में एक एजेंसी का ड्रग लाइसेंस निरस्त किया था। इसके बाद लखनऊ एसटीएफ ने छापा मारकर दो सगे भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से जिले में लगातार जांच चल रही है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed