{"_id":"6931e07bffbe6ebd130766a0","slug":"three-11th-class-students-caught-with-nine-stolen-bikes-saharanpur-news-c-30-1-smrt1014-164263-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Saharanpur News: चोरी की नौ बाइकों के साथ पकड़े 11वीं के तीन छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Saharanpur News: चोरी की नौ बाइकों के साथ पकड़े 11वीं के तीन छात्र
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नकुड़। थाना पुलिस ने नसरुल्लागढ़ रोड से चोरी की दो बाइक के साथ 11वीं कक्षा के तीन छात्रों को पकड़ा है, जिनकी निशानदेही पर अन्य सात बाइक बरामद की हैं। तीनों मिलकर अपनी जरूरत पूरी करने के लिए मंडप आदि स्थानों से बाइक चोरी करते थे।
सीओ अशोक सिसोदिया ने बाइक चार गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार तीन किशोरों को रोककर कागज दिखाने को कहा, जिस पर वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए। पूछताछ करने आरोपियों ने उक्त बाइक चोरी कर लाने के बात बताई। इसके बाद पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई और पूछताछ की। तीनों ने बताया कि वह मिलकर शादी समारोह में आए मेहमानों की बैंक्वेट हाल के बाहर से बाइक चोरी करते थे और उन्हें नकुड़-नयागांव रोड स्थित बंद पड़े एक पेट्रोल पंप पर छिपा देते थे।
पकड़े गए दो आरोपी गांव नसरुल्लागढ़ व एक गांव फतेहपुर जट्ट का निवासी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नकुड़-नयागांव रोड स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप से चोरी की अन्य सात बाइक भी बरामद की। संवाद
Trending Videos
सीओ अशोक सिसोदिया ने बाइक चार गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार तीन किशोरों को रोककर कागज दिखाने को कहा, जिस पर वह कोई कागजात नहीं दिखा पाए। पूछताछ करने आरोपियों ने उक्त बाइक चोरी कर लाने के बात बताई। इसके बाद पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई और पूछताछ की। तीनों ने बताया कि वह मिलकर शादी समारोह में आए मेहमानों की बैंक्वेट हाल के बाहर से बाइक चोरी करते थे और उन्हें नकुड़-नयागांव रोड स्थित बंद पड़े एक पेट्रोल पंप पर छिपा देते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए दो आरोपी गांव नसरुल्लागढ़ व एक गांव फतेहपुर जट्ट का निवासी है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर नकुड़-नयागांव रोड स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप से चोरी की अन्य सात बाइक भी बरामद की। संवाद