{"_id":"69329cb6adf7d2cdc00ab481","slug":"meerut-congress-state-president-ajay-rai-said-we-will-provide-justice-to-blo-mohit-chaudhary-at-any-cost-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- हम बीएलओ मोहित चौधरी के साथ, हर हाल में दिलाएंगे न्याय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बोले- हम बीएलओ मोहित चौधरी के साथ, हर हाल में दिलाएंगे न्याय
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:20 PM IST
सार
बीएलओ मोहित चौधरी ने उत्पीड़न और सस्पेंड करने की धमकी देने का आरोप लगाया था और जहरीला पदार्थ निगल लिया था। अजय राय अस्पताल में भर्ती मोहित से मिले और स्वास्थ्य का हाल जाना।
विज्ञापन
बीएलओ मोहित चौधरी से मुलाकात करते अजय राय।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय शुक्रवार को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती बीएलओ मोहित चौधरी से मिलने पहुंचे। उन्होंने मोहित का हाल जाना और उनके परिजनों से वार्ता कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोहित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उनके साथ हुई घटना केवल दुखद नहीं, बल्कि प्रशासनिक असंवेदनशीलता और सरकारी दबाव का परिणाम है।
Trending Videos
अजय राय ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार का दायित्व है कि बीएलओ को सुरक्षा, सम्मान और दबाव-मुक्त वातावरण मिले। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया को राजनीतिक दबावों के सहारे चलाया जा रहा है, जिससे ईमानदार कर्मचारियों की जान तक जोखिम में पड़ रही है। कांग्रेस इस अन्याय को हर स्तर पर उठाएगी और मोहित को न्याय दिलाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजय राय के साथ महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, मेरठ कोऑर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ, धूम सिंह गुर्जर, सलीम खान, संजीव शर्मा, ज़ाहिद अंसारी, नसीम खान, सैय्यद रिहानुद्दीन, रीना शर्मा, विवेक त्यागी, विक्रांत वशिष्ठ, सलीम पठान, केडी शर्मा, शिवकुमार शर्मा, सुमित विकल, मुद्दबिर अली, नेमपाल तोमर, विकास शर्मा, डॉ. अशोक आर्य, दुष्यंत सागर, संजय वर्मा, हैदर, अयान, राज केशरी, नरेश नेगी, सुनील शर्मा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
सूरजकुंड भी पहुंचे अजय राय
अजय राय पूर्व महानगर अध्यक्ष स्वर्गीय धर्म दिवाकर शर्मा की पत्नी प्रभा शर्मा के अंतिम संस्कार में सूरजकुंड पहुंचे। जहां उन्होंने धर्म दिवाकर शर्मा के पुत्रों सौरभ दिवाकर एवं गौरव दिवाकर से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार दुख की इस घड़ी में दिवाकर परिवार के साथ है।
ये भी देखें...
सौरभ हत्याकांड: विवेचक ने दी गवाही, पहले मुस्कान और फिर साहिल को किया था गिरफ्तार, नीले ड्रम पर ये बोले
अजय राय पूर्व महानगर अध्यक्ष स्वर्गीय धर्म दिवाकर शर्मा की पत्नी प्रभा शर्मा के अंतिम संस्कार में सूरजकुंड पहुंचे। जहां उन्होंने धर्म दिवाकर शर्मा के पुत्रों सौरभ दिवाकर एवं गौरव दिवाकर से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार दुख की इस घड़ी में दिवाकर परिवार के साथ है।
ये भी देखें...
सौरभ हत्याकांड: विवेचक ने दी गवाही, पहले मुस्कान और फिर साहिल को किया था गिरफ्तार, नीले ड्रम पर ये बोले