सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   BMW Accident Case Wife Plea for Immediate Treatment Raise Questions on Delhi Tragedy

BMW Accident Case: नजदीकी अस्पताल ले जाने की गुहार और गगनप्रीत के बदलते बयान...कब सुलझेगी BMW केस की मिस्ट्री?

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 16 Sep 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार हादसे में जान गंवाने वाले भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत उपसचिव नवजोत की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह पास के अस्पताल ले जाने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी। कार पलटने से आरोपी महिला और पति भी हो घायल गए थे। 
 

BMW Accident Case Wife Plea for Immediate Treatment Raise Questions on Delhi Tragedy
BMW Accident - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी दिल्ली में बीएमडब्लू कार हादसे में घायल भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में कार्यरत उप सचिव नवजोत सिंह को पास के अस्पताल ले जाने की उनकी पत्नी की गुहार नहीं सुनी गई। कार सवार अपनी ही धुन में लहूलुहान हालत में नवजोत को करीब 20 किमी दूर मुखर्जी नगर स्थित न्यूलाईफ अस्पताल ले गए। 
loader
Trending Videos


अगर उन्हें प्राथमिक उपचार समय से मिल जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। यह आरोप नवजोत सिंह की पत्नी संदीप कौर ने कार चला रही महिला गगनप्रीत कौर पर लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


संदीप कौर ने बताया कि वह अपने पति नवजोत सिंह और बेटा 21 साल के नवनूर के साथ प्रताप नगर जेल रोड में रहते थे। वह द्वारका के वेंक्टेश्वर स्कूल में शिक्षिका हैं। पति नवजोत सिंह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में उप सचिव के पद पर कार्यरत थे। 

पति के साथ गईं थीं बंगला साहिब गुरुद्वारा
14 सितंबर की दोपहर करीब सवा एक बजे वह पति के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा गईं थीं। दर्शन के उपरांत कर्नाटक भवन में खाना खाने के बाद वह घर लौट रहे थे। दोनों बाइक पर थे पति ने पगड़ी बांधी हुई थी और मैंने हेलमेट पहना हुआ था। 

नवजोत सिंह को सिर, चेहरे और पैरों पर गंभीर चोटें
संदीप कौर ने बताया कि जैसे ही हमारी बाइक दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास पिलर नंबर 67 के करीब पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार नीले रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हम दोनों सड़क पर जा गिरे। नवजोत सिंह को सिर, चेहरे और पैरों पर गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके हाथ-पैर टूट गए।

सिर पर भी चोट आई। संदीप कौर ने बताया कि हादसे के बाद भी नवजोत सिंह सांस ले रहे थे। कार चला रही महिला जिसने अपना नाम गगनप्रीत कौर बताया। हम दोनों को एक चालक की मदद से एक वैन में डालकर ले जाने लगे। 

 

बकौल संदीप कौर वह गगनप्रीत से लगातार गुहार लगा रही थी कि उन्हें पास के किसी अस्पताल लेकर चले लेकिन महिला ने उनकी नहीं सुनी। मुखर्जी नगर स्थित न्यूलाईफ अस्पताल में उसके परिचित मौजूद थे। उन्हें काफी देर तक स्ट्रेचर पर लिटा कर रखा गया।
 

कैब चालक को महिला ने आजादपुर चलने को कहा था
हादसे के चश्मदीद बने कैब ड्राइवर गुलफाम ने घटना का पूरा मंजर बयां किया है। गुलफाम ने बताया कि वह धौलाकुआं की तरफ से गाड़ी लेकर जा रहा था, तभी उसने सड़क पर अफरा-तफरी देखी। वहां सड़क पर लोग गिरे पड़े थे और उनकी मदद करने की कोशिश हो रही थी।

उसने तुरंत गाड़ी साइड में लगाई और घायलों को कार में बिठाने में हाथ बंटाया। गुलफाम ने बताया कि उसी समय बीएमडब्ल्यू कार चला रही महिला फोन पर किसी से बात कर रही थी और कह रही थी कि सब कुछ तैयार रखो। उसने जब पूछा कि किस अस्पताल जाना है, तो उसने जवाब नहीं दिया। कहा कि आजादपुर की तरफ चलो।

आरोपी ने कहा, घबराहट से हादसे की वजह याद नहीं
दिल्ली कैंट थाना पुलिस बीएमडब्ल्यू कार की महिला चालक गगनप्रीत को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह घटना के बाद घबरा गई थी। इस वजह से हादसे की वजह उसे याद नहीं है। हादसे के दौरान उनकी कार भी पलट गई थी। राहगीरों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। लहूलुहान हालत में घायलों को सड़क पर पड़ा देखा तो उन्हें अस्पताल ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed