{"_id":"68c8692f3bb42b8666048344","slug":"conflict-on-the-ramppeople-from-haryana-and-rajasthan-came-face-to-face-scuffle-broke-out-rewari-news-c-198-1-rew1001-225768-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: रैंप पर तकरार...हरियाणा और राजस्थान के लोग आए आमने-सामने, हाथापाई की नौबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: रैंप पर तकरार...हरियाणा और राजस्थान के लोग आए आमने-सामने, हाथापाई की नौबत
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:59 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 41मौके पर विरोध करते भिवाड़ी के लोग। संवाद
विज्ञापन
धारूहेड़ा/भिवाड़ी। भिवाड़ी-धारूहेड़ा की सीमा पर रैंप निर्माण का मामला फिर तकरार तक पहुंच गया है। राजस्थान से हरियाणा की तरफ बहने वाले फैक्टरियों के दूषित पानी को रोकने के लिए रविवार को धारूहेड़ा के लोगों ने रैंप बनाया था, जिसे सोमवार को भिवाड़ी के लोगों ने जेसीबी से तोड़ दिया। देखते ही देखते दोनों राज्यों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर तनाव देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।
नेशनल हाईवे-919 पर भिवाड़ी से धारूहेड़ा को जोड़ने वाले शॉर्टकट रास्ते पर रविवार को धारूहेड़ा प्रशासन ने मिट्टी डालकर रैंप बना दिया। इससे भिवाड़ी जाने वाले वाहन करीब 5 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाकर हाईवे पर पहुंच रहे हैं। इससे स्थानीय व्यापारियों और निवासी भड़क उठे।
सोमवार की शाम करीब 5 बजे भिवाड़ी के लोग जेसीबी लेकर नगीना गार्डन के पास पहुंचे और धारूहेड़ा की ओर से लगाए मिट्टी के ढेर हटाकर रास्ता खोल दिया। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा के लोग भी भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
तनाव बढ़ता देख स्थानीय निवासी अजीत पटेल मिट्टी के रैंप पर बैठ। उन्होंने दोबारा डाली जा रही मिट्टी को रोकने की कोशिश की लेकिन धारूहेड़ा के लोग नहीं माने। उन्होंने एक मलबे से भरा डंपर बुलाया और सड़क के बीच में डाल दिया। इसके बाद एक और जेसीबी बुलाई। इससे करीब छह फीट ऊंचा मिट्टी का (रैंप) बना दिया गया। नतीजा, नगीना गार्डन के सामने हाईवे पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को कराया शांत
हंगामे की सूचना पर भिवाड़ी और हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत किया। हालांकि, राजस्थान प्रशासन की ओर से कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नजर नहीं आया। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। लोग हरियाणा और राजस्थान के नेताओं को भी फोन कर मामले की जानकारी देते रहे।
2023 में बना था रैंप, तभी से गहराया है विवाद
धारूहेड़ा नगर पालिका ने साल 2023 में रैंप बनाकर भिवाड़ी से आने वाले दूषित औद्योगिक पानी को रोका था। इसके बाद से दोनों राज्यों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल सका है। भिवाड़ी शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगाें ने रैंप निर्माण को सीमा उल्लंघन करार दिया जबकि धारूहेड़ा के लोग इसे जरूरत बता रहे हैं। भिवाड़ी के लोगों का कहना है कि यह रैंप न केवल रास्ता रोक रहा है बल्कि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या पैदा करता है। धारूहेड़ा के लोगों का कहना है कि रैंप ही भिवाड़ी के प्रदूषित पानी से बचने का एकमात्र तरीका है।
केंद्रीय मंत्री ने दो अक्तूबर को गडकरी से चर्चा की कही बात
भिवाड़ी में रविवार को ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से कहा था कि वे दो अक्तूबर को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसमें तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। यादव ने भिवाड़ी में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में प्रयासों का भी जिक्र किया था।

Trending Videos
नेशनल हाईवे-919 पर भिवाड़ी से धारूहेड़ा को जोड़ने वाले शॉर्टकट रास्ते पर रविवार को धारूहेड़ा प्रशासन ने मिट्टी डालकर रैंप बना दिया। इससे भिवाड़ी जाने वाले वाहन करीब 5 किमी का अतिरिक्त फेरा लगाकर हाईवे पर पहुंच रहे हैं। इससे स्थानीय व्यापारियों और निवासी भड़क उठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार की शाम करीब 5 बजे भिवाड़ी के लोग जेसीबी लेकर नगीना गार्डन के पास पहुंचे और धारूहेड़ा की ओर से लगाए मिट्टी के ढेर हटाकर रास्ता खोल दिया। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा के लोग भी भारी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
तनाव बढ़ता देख स्थानीय निवासी अजीत पटेल मिट्टी के रैंप पर बैठ। उन्होंने दोबारा डाली जा रही मिट्टी को रोकने की कोशिश की लेकिन धारूहेड़ा के लोग नहीं माने। उन्होंने एक मलबे से भरा डंपर बुलाया और सड़क के बीच में डाल दिया। इसके बाद एक और जेसीबी बुलाई। इससे करीब छह फीट ऊंचा मिट्टी का (रैंप) बना दिया गया। नतीजा, नगीना गार्डन के सामने हाईवे पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को कराया शांत
हंगामे की सूचना पर भिवाड़ी और हरियाणा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत किया। हालांकि, राजस्थान प्रशासन की ओर से कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नजर नहीं आया। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। लोग हरियाणा और राजस्थान के नेताओं को भी फोन कर मामले की जानकारी देते रहे।
2023 में बना था रैंप, तभी से गहराया है विवाद
धारूहेड़ा नगर पालिका ने साल 2023 में रैंप बनाकर भिवाड़ी से आने वाले दूषित औद्योगिक पानी को रोका था। इसके बाद से दोनों राज्यों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन इस समस्या का स्थायी हल नहीं निकल सका है। भिवाड़ी शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगाें ने रैंप निर्माण को सीमा उल्लंघन करार दिया जबकि धारूहेड़ा के लोग इसे जरूरत बता रहे हैं। भिवाड़ी के लोगों का कहना है कि यह रैंप न केवल रास्ता रोक रहा है बल्कि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या पैदा करता है। धारूहेड़ा के लोगों का कहना है कि रैंप ही भिवाड़ी के प्रदूषित पानी से बचने का एकमात्र तरीका है।
केंद्रीय मंत्री ने दो अक्तूबर को गडकरी से चर्चा की कही बात
भिवाड़ी में रविवार को ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से कहा था कि वे दो अक्तूबर को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इसमें तिजारा विधायक महंत बाबा बालक नाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। यादव ने भिवाड़ी में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में प्रयासों का भी जिक्र किया था।