{"_id":"68727effa40c3eb06f0019a4","slug":"young-man-killed-person-by-attacking-him-with-an-axe-in-dispute-in-bemetara-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा में कत्ल: आपसी विवाद में युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर की शख्स की हत्या, ग्रामीण बोले- मरने वाला सनकी था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा में कत्ल: आपसी विवाद में युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर की शख्स की हत्या, ग्रामीण बोले- मरने वाला सनकी था
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 12 Jul 2025 08:58 PM IST
विज्ञापन
सार
बेमेतरा जिले में आपसी विवाद के बाद युवक ने एक शख्स की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बारगांव में आपसी विवाद के बाद एक युवक ने 52 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
बेरला थाना प्रभारी टीआई कृष्णकांत सिंह के अनुसार, मृतक छविराम साहू (52) और आरोपी जीवन यादव (22) के बीच आपसी विवाद हुआ। छविराम ने जीवन को गाली दी और जान से मारने की धमकी दी, जिससे गुस्साए जीवन ने अपने घर में रखी लोहे की कुल्हाड़ी से छविराम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में छविराम की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के अनुसार, छविराम साहू का स्वभाव सनकी था और वह अक्सर गांव वालों से विवाद करता रहता था। इसी तरह का एक विवाद जीवन यादव के साथ हत्या का रूप ले लिया। बेरला पुलिस ने शनिवार को आरोपी जीवन यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भादंसं की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई पूरी कर रही है और आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।