सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   City & states ›   Delhi Burger King Murder News Two policemen including SI suspended

Delhi Burger King Murder: हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर, CCTV फुटेज लीक मामले में SI समेत दो पुलिसवाले निलंबित

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 27 Jun 2024 08:11 AM IST
सार

हत्याकांड के बाद गोलीबारी का 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज 20 जून को मीडिया के सामने आया। फुटेज में आरोपी अमन को गोली मारते हुए दिख रहे हैं। घटना के बाद पुलिस महकमे में फुटेज के लीक होने पर खूब हंगामा हुआ।

विज्ञापन
Delhi Burger King Murder News Two policemen including SI suspended
Burger King Firing CCTV - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग फूड आउटलेट में हुए सनसनीखेज हत्याकांड मामले की सीसीटीवी फुटेज लीक होने की गाज दो पुलिसकर्मियों पर गिरी है। मामले की छानबीन के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुभाष नगर पुलिस चौकी में तैनात एक एसआई और हवलदार को निलंबित कर दिया है।

Trending Videos


वरिष्ठ अधिकारियों ने गोलीकांड मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है। फिलहाल दोनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस लोकल इंटेलिजेंस के अलावा मुखबिरों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस के मुताबिक, 18 जून को अमन जून (26) अपनी महिला मित्र अनु के साथ सुभाष नगर स्थित बर्गर किंग फूड आउटलेट में बैठे हुए थे। इस बीच दो हमलावरों ने अंदर घुसकर अमन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। अमन को 38 गोलियां मारी गईं। बाद में हमलावर फरार हो गए।

हत्याकांड के बाद गोलीबारी का 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज 20 जून को मीडिया के सामने आया। फुटेज में आरोपी अमन को गोली मारते हुए दिख रहे हैं। घटना के बाद पुलिस महकमे में फुटेज के लीक होने पर खूब हंगामा हुआ। 
दरअसल दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने फरवरी में ऑर्डर जारी कर कहा कि किसी भी क्राइम से संबंध कोई वीडियो या सीसीटीवी फुटेज लीक न हो।

मामले में फुटेज के वायरल होने पर जांच करवाई गई। इसके बाद दोनों को शुरुआती जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज लीक करने का दोषी पाया गया। माना जा रहा है कि दोनों को सस्पेंड कर आइंदा के लिए संदेश जारी किया गया है कि आगे कोई भी पुलिस अधिकारी किसी तरह की कोई फुटेज या वीडियो को लीक न करे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed