अपने तमिल डेब्यू पर गुलशन देवैया बोले- '14 साल हिंदी में काम किया, अब अपने पंख फैलाने का वक्त है'
Gulshan Devaiah: अभिनेता गुलशन देवैया अब तमिल फिल्मों में एंट्री करने जा रहे हैं। कन्नड़ फिल्म 'कांतारा- चैप्टर 1' में काम करने के बाद अब वो तमिल वेब सीरीज 'लेगेसी' में नजर आएंगे। ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसमें गुलशन एक पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं।
विस्तार
गुलशन देवैया को हाल ही में ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा- चैप्टर 1' में दमदार भूमिका में देखा गया। अब वे तमिल सिनेमा में दस्तक देने को तैयार हैं। एक्टर फिलहाल अपनी सीरीज 'लेगेसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। अमर उजाला के साथ उन्होंने इसके बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं।
'भाषाई विविधता अपनाने का शानदार मौका'
अपने तमिल डेब्यू को लेकर गुलशन देवैया ने कहा, 'यह सीरीज मेरे लिए अपने करियर में भाषाई विविधता खोजने का एक शानदार मौका है। करीब 14 साल तक मैंने ज्यादातर हिंदी में ही काम किया है और अब मुझे लगता है कि मैं अपने पंख फैलाने और कुछ नया करने का वक्त आ गया है और मैं इसके लिए तैयार हूं। मेरे लिए यह भी बड़ी बात है कि मुझे आर माधवन, निमिषा, अभिषेक, गौतम कार्तिक, श्री व्यापुरी और तमिल इंडस्ट्री के कई अनुभवी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला।'
'ड्यूटी और परिवार के बीच जूझता एक पुलिस अफसर'
अपने किरदार के बारे में उन्होंने आगे कहा, 'इस शो में मैं एक ऐसे पुलिस अफसर का किरदार निभा रहा हूं जो अपनी ड्यूटी, परिवार और खुद के बीच जिम्मेदारियों को लेकर संघर्ष कर रहा है। अब तक का अनुभव मेरे लिए बहुत संतोषजनक रहा है और मैं चेन्नई में अपने आखिरी शेड्यूल के लिए लौटने का इंतजार कर रहा हूं।'
पहले भी निभा चुके हैं पुलिस अफसर के किरदार
बता दें, गुलशन पहले भी कई बार पुलिस अफसर के रोल में नजर आ चुके हैं। 'दहाड' में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक ईमानदार पुलिसवाले का किरदार निभाया था। 'फुटफेरी' में वो सीबीआई अफसर बने थे, जबकि 'बैड कॉप' में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी - एक ईमानदार पुलिस इंस्पेक्टर और उसका अपराधी जुड़वां भाई।
करियर का एक नया मोड़ साबित हो सकती है
सीरीज में गुलशन के साथ आर माधवन, गौतम कार्तिक, अभिषेक बनर्जी और निमिषा सजयन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस शो का निर्देशन चारुकेश शेखर ने किया है और इसे कल्याण शंकर ने स्टोन बेंच प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया है। शूटिंग अब अपने आखिरी चरण में है और इसका बड़ा हिस्सा चेन्नई में फिल्माया गया है। तमिल में यह गुलशन की पहली सीरीज है और उनके करियर का एक नया मोड़ साबित हो सकती है।