{"_id":"6915899b0cba5934f00522a4","slug":"ipl-2026-retention-deadline-set-for-november-15-mini-auction-likely-between-december-15-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: कब है रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों के नामों के एलान की आखिरी तारीख, कब हो सकता है मिनी ऑक्शन? यहां जानें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026: कब है रिटेन-रिलीज खिलाड़ियों के नामों के एलान की आखिरी तारीख, कब हो सकता है मिनी ऑक्शन? यहां जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:02 PM IST
सार
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होने की संभावना है। इस बार की नीलामी भारत में ही आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
आईपीएल 2026
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी नीलामी अब बस कुछ ही हफ्तों की दूरी पर है। इस बार का टूर्नामेंट और भी खास रहेगा क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 सीजन में इतिहास रचते हुए अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। अब सभी टीमों की नजरें आगामी सीजन की तैयारियों और रिटेंशन लिस्ट पर टिकी हैं।
Trending Videos
कब है रिटेंशन की डेडलाइन?
जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर 2025 को वह अंतिम तारीख तय की गई है जब तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस तारीख पर बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के बीच सहमति बन चुकी है, हालांकि बोर्ड की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। 15 नवंबर की ही शाम को सभी टीमें सोशल मीडिया पर रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देगी।
जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर 2025 को वह अंतिम तारीख तय की गई है जब तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस तारीख पर बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के बीच सहमति बन चुकी है, हालांकि बोर्ड की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। 15 नवंबर की ही शाम को सभी टीमें सोशल मीडिया पर रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिनी ऑक्शन कब होगा?
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होने की संभावना है। इस बार की नीलामी भारत में ही आयोजित की जाएगी। पिछले दो वर्षों में आईपीएल ऑक्शन विदेशी स्थानों पर हुआ था। 2023 में नीलामी दुबई और 2024 में सऊदी अरब में हुई थी।
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 15 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होने की संभावना है। इस बार की नीलामी भारत में ही आयोजित की जाएगी। पिछले दो वर्षों में आईपीएल ऑक्शन विदेशी स्थानों पर हुआ था। 2023 में नीलामी दुबई और 2024 में सऊदी अरब में हुई थी।
नीलामी से पहले और टूर्नामेंट शुरू होने तक ये तीन प्रक्रियाएं रहती हैं सुर्खियों में
| चरण | विवरण | समयसीमा |
|---|---|---|
| प्री-ऑक्शन ट्रेड विंडो | खिलाड़ियों की अदला-बदली
और नकद सौदे, ताकि टीमें अपने स्क्वॉड को संतुलित कर सकें |
अभी खुली है और ऑक्शन से
लगभग 1 सप्ताह पहले बंद होगी |
| मिनी-ऑक्शन | टीमें ट्रेड के बाद बचे खाली
स्थानों को भरती हैं |
15 दिसंबर 2025 (अनौपचारिक तारीख)
संभवतः मुंबई में आयोजित होगा |
| पोस्ट-ऑक्शन ट्रेड विंडो | अंतिम स्क्वाड में छोटे-मोटे
बदलाव और फाइनल एडजस्टमेंट्स |
ऑक्शन के बाद खुलती है और
IPL 2026 से लगभग 1 माह पहले बंद होती है |
कई टीमों में संभावित बदलाव
चूंकि यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए अधिकतर टीमें अपने कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखेंगी। फिर भी, कुछ बड़ी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में। चेन्नई के लिए सबसे बड़ा सवाल रवींद्र जडेजा को लेकर है। उनके ट्रेड की खबरें चर्चा में हैं। राजस्थान रॉयल्स को भी बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन टीम छोड़ना चाहते हैं। वे लंबे समय से फ्रेंचाइजी के चेहरा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन कुछ अहम मौकों पर चूकने के कारण टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। टीम अब अपने मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी में नए विकल्प ढूंढ़ सकती है।
चूंकि यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए अधिकतर टीमें अपने कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखेंगी। फिर भी, कुछ बड़ी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में। चेन्नई के लिए सबसे बड़ा सवाल रवींद्र जडेजा को लेकर है। उनके ट्रेड की खबरें चर्चा में हैं। राजस्थान रॉयल्स को भी बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन टीम छोड़ना चाहते हैं। वे लंबे समय से फ्रेंचाइजी के चेहरा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन कुछ अहम मौकों पर चूकने के कारण टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। टीम अब अपने मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी में नए विकल्प ढूंढ़ सकती है।
क्या बदल सकता है टीमों का संतुलन?
आगामी नीलामी में सभी टीमें अपने संयोजन को मजबूत करने के प्रयास में होंगी। ऑलराउंडर्स और डेथ बॉलर्स की मांग हमेशा की तरह अधिक रहने की संभावना है। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के बीच चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि रिटेंशन पर्स सीमा में मामूली बदलाव किया जाए या नहीं।
आगामी नीलामी में सभी टीमें अपने संयोजन को मजबूत करने के प्रयास में होंगी। ऑलराउंडर्स और डेथ बॉलर्स की मांग हमेशा की तरह अधिक रहने की संभावना है। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी के बीच चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि रिटेंशन पर्स सीमा में मामूली बदलाव किया जाए या नहीं।
फैंस के लिए रोमांच का मौसम
जैसे-जैसे 15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन नजदीक आ रही है, फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी टीमों में बने रहेंगे और कौन-कौन रिलीज होंगे। आईपीएल 2026 का सीजन कई नए अध्याय लेकर आने वाला है, जिसमें खिलाड़ियों के ट्रांसफर, ट्रेड और रिटेंशन की खबरें आने वाले दिनों में सुर्खियां बनेंगी।
जैसे-जैसे 15 नवंबर की रिटेंशन डेडलाइन नजदीक आ रही है, फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि कौन-कौन से खिलाड़ी अपनी टीमों में बने रहेंगे और कौन-कौन रिलीज होंगे। आईपीएल 2026 का सीजन कई नए अध्याय लेकर आने वाला है, जिसमें खिलाड़ियों के ट्रांसफर, ट्रेड और रिटेंशन की खबरें आने वाले दिनों में सुर्खियां बनेंगी।