{"_id":"6915b0e1cecd53385b0de763","slug":"ms-dhoni-to-be-impact-player-if-sanju-samson-joins-csk-badrinath-clarifies-the-rumours-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2026: क्या संजू सैमसन के CSK में आने पर 'इंपैक्ट प्लेयर' बनेंगे धोनी? इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2026: क्या संजू सैमसन के CSK में आने पर 'इंपैक्ट प्लेयर' बनेंगे धोनी? इस पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:50 PM IST
सार
बद्रीनाथ के बयान से साफ हो गया है कि धोनी ‘इंपैक्ट प्लेयर’ नहीं बल्कि ‘इंपैक्ट लीडर’ बने रहेंगे। उनकी भूमिका सीमित नहीं होगी, चाहे सैमसन आएं या कोई और, सीएसके की पहचान अभी भी धोनी के अनुभव और शांत नेतृत्व से ही जुड़ी है।
विज्ञापन
धोनी और सैमसन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो में कयासों का बाजार गर्म है। इस समय सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन के भविष्य को लेकर है।
खबरें हैं कि सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल किए जाने की संभावना है, जबकि इसके बदले रवींद्र जडेजा राजस्थान लौट सकते हैं। इसी बीच एक और सवाल उभरकर सामने आया है कि अगर सैमसन सीएसके में आते हैं, तो क्या महेंद्र सिंह धोनी टीम में केवल इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में रहेंगे?
Trending Videos
खबरें हैं कि सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल किए जाने की संभावना है, जबकि इसके बदले रवींद्र जडेजा राजस्थान लौट सकते हैं। इसी बीच एक और सवाल उभरकर सामने आया है कि अगर सैमसन सीएसके में आते हैं, तो क्या महेंद्र सिंह धोनी टीम में केवल इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में रहेंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन
बद्रीनाथ ने किया साफ, कही यह बात
सीएसके के पूर्व स्टार सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'एमएस धोनी कभी सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में नहीं होंगे। अगर वह खेलते हैं तो विकेटकीपर के तौर पर ही खेलेंगे। हो सकता है वह पूरा सीजन न खेलें, लेकिन मैदान पर जरूर रहेंगे।'
बद्रीनाथ ने आगे कहा कि धोनी का अनुभव और रणनीतिक समझ चेपॉक स्टेडियम में टीम के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा, 'धोनी का मैदान पर होना ही सीएसके की सबसे बड़ी ताकत है। छोटे-छोटे फैसले, गेंदबाजों से बातचीत, यही वह मूल्य है जो धोनी लाते हैं।'
सीएसके के पूर्व स्टार सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'एमएस धोनी कभी सिर्फ इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में नहीं होंगे। अगर वह खेलते हैं तो विकेटकीपर के तौर पर ही खेलेंगे। हो सकता है वह पूरा सीजन न खेलें, लेकिन मैदान पर जरूर रहेंगे।'
बद्रीनाथ ने आगे कहा कि धोनी का अनुभव और रणनीतिक समझ चेपॉक स्टेडियम में टीम के लिए बेहद अहम है। उन्होंने कहा, 'धोनी का मैदान पर होना ही सीएसके की सबसे बड़ी ताकत है। छोटे-छोटे फैसले, गेंदबाजों से बातचीत, यही वह मूल्य है जो धोनी लाते हैं।'
कप्तानी को लेकर भी बोले बद्रीनाथ
बद्रीनाथ ने माना कि भले ही रुतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी संभाल रहे हों, लेकिन धोनी अब भी खेल की दिशा को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा, 'ऋतुराज कप्तान हैं, लेकिन मैदान पर धोनी की मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। वह हर ओवर में रणनीति पर नजर रखते हैं।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धोनी तब तक खेलेंगे जब तक वह खुद तय न कर लें कि अब रुकने का समय है। बद्रीनाथ ने कहा, 'धोनी या तो पूरे रूप में खेलेंगे या फिर कहेंगे- अब मैं तैयार हूं, अलविदा कहने का वक्त आ गया। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आधे-अधूरे रोल में रहें।'
बद्रीनाथ ने माना कि भले ही रुतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी संभाल रहे हों, लेकिन धोनी अब भी खेल की दिशा को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा, 'ऋतुराज कप्तान हैं, लेकिन मैदान पर धोनी की मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ जाता है। वह हर ओवर में रणनीति पर नजर रखते हैं।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धोनी तब तक खेलेंगे जब तक वह खुद तय न कर लें कि अब रुकने का समय है। बद्रीनाथ ने कहा, 'धोनी या तो पूरे रूप में खेलेंगे या फिर कहेंगे- अब मैं तैयार हूं, अलविदा कहने का वक्त आ गया। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आधे-अधूरे रोल में रहें।'
धोनी-सैमसन की साझेदारी पर क्या बोले?
अगर संजू सैमसन सीएसके से जुड़ते हैं, तो यह टीम के लिए एक नया अध्याय होगा, लेकिन बद्रीनाथ का मानना है कि धोनी और सैमसन दोनों विकेटकीपर्स के बीच तालमेल की कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'धोनी खुद सैमसन से बात करेंगे और यह तय करेंगे कि टीम के लिए क्या बेहतर है। धोनी के रहते कोई भ्रम नहीं रहेगा।'
अगर संजू सैमसन सीएसके से जुड़ते हैं, तो यह टीम के लिए एक नया अध्याय होगा, लेकिन बद्रीनाथ का मानना है कि धोनी और सैमसन दोनों विकेटकीपर्स के बीच तालमेल की कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा, 'धोनी खुद सैमसन से बात करेंगे और यह तय करेंगे कि टीम के लिए क्या बेहतर है। धोनी के रहते कोई भ्रम नहीं रहेगा।'
चेपॉक से गहरा रिश्ता
बद्रीनाथ ने यह भी जोड़ा कि चेन्नई सुपर किंग्स की आत्मा धोनी हैं, और उनका चेपॉक में खेलना टीम की रणनीति का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'धोनी के बिना चेपॉक अधूरा है। उनकी उपस्थिति ही खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरती है।'
बद्रीनाथ ने यह भी जोड़ा कि चेन्नई सुपर किंग्स की आत्मा धोनी हैं, और उनका चेपॉक में खेलना टीम की रणनीति का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'धोनी के बिना चेपॉक अधूरा है। उनकी उपस्थिति ही खिलाड़ियों में आत्मविश्वास भरती है।'