{"_id":"6915ac9ef076386f1f0c01a0","slug":"ind-vs-sa-1st-test-2025-playing-11-prediction-india-vs-south-africa-captain-vice-captain-and-players-list-2025-11-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs SA Playing-11: पंत की वापसी तय, जुरेल को मौका; टेस्ट चैंपियन से लोहा लेने उतरेंगे भारत के ये संभावित-11","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs SA Playing-11: पंत की वापसी तय, जुरेल को मौका; टेस्ट चैंपियन से लोहा लेने उतरेंगे भारत के ये संभावित-11
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:32 PM IST
सार
IND vs SA Playing 11 Today Match : ईडन गार्डन्स में यह टेस्ट सिर्फ दो टीमों के बीच मुकाबला नहीं, बल्कि टेस्ट की दो शानदार टीमों का टकराव है। इस मुकाबले में भारत की घरेलू स्पिन ताकत और दक्षिण अफ्रीका की संतुलित ऑलराउंड यूनिट के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। पहले तीन दिन गेंद और बल्ले के बीच शानदार जंग देखने को मिलेगी और आखिरी दो दिन शायद तय करेंगे कि कौन इस नई डब्ल्यूटीसी साइकिल में पहला कदम मजबूत रखेगा।
विज्ञापन
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर रेड बॉल प्रारूप में लौट आई है। ईडन गार्डन्स में छह साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारत अपने घरेलू प्रदर्शन को और मजबूत करने उतरेगा, जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका इतिहास दोहराने उतरेगा।
Trending Videos
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
- फोटो : ANI
ऋषभ पंत की वापसी, नीतीश रेड्डी बाहर
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है ऋषभ पंत की वापसी। पैर की चोट से उबरने के बाद वह फिर से टीम में शामिल हो गए हैं और उम्मीद है प्लेइंग इलेवन में उतरेंगे। इसके अलावा ध्रुव जुरेल के भी खेलने की पूरी संभावना है। वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वहीं, नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ेगा। उन्हें टीम से रिलीज भी कर दिया गया है। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट से इस टीम में यही एक प्रमुख बदलाव माना जा रहा है। जुरेल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दो शतक जमाए थे। उनके खेलने से प्लेइंग-11 मजबूत होगी। टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने भी इशारा दिया कि जुरेल का फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए लग्जरी ऑप्शन बन गया है।
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है ऋषभ पंत की वापसी। पैर की चोट से उबरने के बाद वह फिर से टीम में शामिल हो गए हैं और उम्मीद है प्लेइंग इलेवन में उतरेंगे। इसके अलावा ध्रुव जुरेल के भी खेलने की पूरी संभावना है। वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। वहीं, नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ेगा। उन्हें टीम से रिलीज भी कर दिया गया है। दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टेस्ट से इस टीम में यही एक प्रमुख बदलाव माना जा रहा है। जुरेल ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दो शतक जमाए थे। उनके खेलने से प्लेइंग-11 मजबूत होगी। टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे ने भी इशारा दिया कि जुरेल का फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए लग्जरी ऑप्शन बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंत, राहुल, जडेजा, सुंदर और नीतीश
- फोटो : ANI
सुदर्शन या कुलदीप में कौन बेंच पर बैठेगा?
सबसे बड़ा सवाल है कि तीन नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। साई सुदर्शन को मौका तो मिला है, लेकिन वह ठोस प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन फॉर्म जुरेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकता है। ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर ही होगी। वहीं, चौथे नंबर पर खुद कप्तान बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर पंत का आना तय है। ऐसे में सुदर्शन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
सबसे बड़ा सवाल है कि तीन नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। साई सुदर्शन को मौका तो मिला है, लेकिन वह ठोस प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन फॉर्म जुरेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकता है। ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पर ही होगी। वहीं, चौथे नंबर पर खुद कप्तान बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर पंत का आना तय है। ऐसे में सुदर्शन को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
सुंदर-जडेजा-बुमराह
- फोटो : BCCI
चार स्पिनर खेल सकते हैं, इनमें 3 ऑलराउंडर
इस स्थिति में चार स्पिनर भी खेल सकते हैं। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर लोअर ऑर्डर में ठोस बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इससे आठवें नंबर तक भारत के पास बल्लेबाजी के विकल्प होंगे। साथ ही कुलदीप यादव को चौथे स्पिनर के रूप में खिलाया जा सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में दो तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। गिल ने भी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर, जडेजा और सुंदर को भारतीय टीम की ताकत बताया। ऐसे में इनके खेलने की संभावना प्रबल है। भारत अगर सुदर्शन के साथ उतरता है तो एक स्पिनर कम करना पड़ेगा। या फिर चौथे स्पिनर की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका मिलेगा। कोलकाता में स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में चार स्पिनरों के खेलने की संभावना है।
इस स्थिति में चार स्पिनर भी खेल सकते हैं। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर लोअर ऑर्डर में ठोस बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इससे आठवें नंबर तक भारत के पास बल्लेबाजी के विकल्प होंगे। साथ ही कुलदीप यादव को चौथे स्पिनर के रूप में खिलाया जा सकता है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के रूप में दो तेज गेंदबाज खेल सकते हैं। गिल ने भी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर, जडेजा और सुंदर को भारतीय टीम की ताकत बताया। ऐसे में इनके खेलने की संभावना प्रबल है। भारत अगर सुदर्शन के साथ उतरता है तो एक स्पिनर कम करना पड़ेगा। या फिर चौथे स्पिनर की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को मौका मिलेगा। कोलकाता में स्पिनर्स को मदद मिलती है। ऐसे में चार स्पिनरों के खेलने की संभावना है।
अक्षर-सिराज-कुलदीप
- फोटो : BCCI
दक्षिण अफ्रीका की टीम संतुलित
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भारत में भी जीत का सिलसिला शुरू करना चाहती है। लंबे समय बाद टीम के पास एक पूरी तरह संतुलित बॉलिंग यूनिट है। इसमें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ तीन प्रमुख स्पिनर शामिल हैं। केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी खेलते दिख सकते हैं। टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अब भारत में भी जीत का सिलसिला शुरू करना चाहती है। लंबे समय बाद टीम के पास एक पूरी तरह संतुलित बॉलिंग यूनिट है। इसमें तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ तीन प्रमुख स्पिनर शामिल हैं। केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी खेलते दिख सकते हैं। टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फोटो : ANI
बावुमा और टीम के अहम खिलाड़ी फिट
चोट से उबरने के बाद बावुमा ने भारत ‘ए’ के खिलाफ हाल में एक क्लासिक फिफ्टी जड़ी थी, जिससे उनका फॉर्म वापस आने के संकेत मिले। कोच कॉनराड ने उन्हें टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बताया। पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 की बराबरी के बाद दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास और भी बढ़ा है। अब वे उस ऐतिहासिक जीत की तलाश में हैं, जो उन्होंने भारत में 1991 के बाद से कभी नहीं हासिल की। यह भी देखने वाली बात है कि बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक अजेय है, यानी कोई टेस्ट नहीं हारी है।
चोट से उबरने के बाद बावुमा ने भारत ‘ए’ के खिलाफ हाल में एक क्लासिक फिफ्टी जड़ी थी, जिससे उनका फॉर्म वापस आने के संकेत मिले। कोच कॉनराड ने उन्हें टीम का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बताया। पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 की बराबरी के बाद दक्षिण अफ्रीका का आत्मविश्वास और भी बढ़ा है। अब वे उस ऐतिहासिक जीत की तलाश में हैं, जो उन्होंने भारत में 1991 के बाद से कभी नहीं हासिल की। यह भी देखने वाली बात है कि बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक अजेय है, यानी कोई टेस्ट नहीं हारी है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फोटो : ANI
कैसी होगी पिच?
पिच क्यूरेटरों ने पहले टेस्ट के लिए ब्लैक-सॉइल पिच तैयार की है, जो पहले दो दिनों में सीम मूवमेंट और बाद में स्पिनर्स को मदद देने की उम्मीद रखती है। इस पिच पर धीरे-धीरे दरार आने के बाद स्पिन का प्रभाव बढ़ सकता है।
पिच क्यूरेटरों ने पहले टेस्ट के लिए ब्लैक-सॉइल पिच तैयार की है, जो पहले दो दिनों में सीम मूवमेंट और बाद में स्पिनर्स को मदद देने की उम्मीद रखती है। इस पिच पर धीरे-धीरे दरार आने के बाद स्पिन का प्रभाव बढ़ सकता है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
- फोटो : ANI
कोलकाता की परिस्थितियां बनाएंगी टेस्ट को रोचक
नवंबर के इस मौसम में कोलकाता की परिस्थितियां गेंदबाजों के लिए काफी दिलचस्प साबित हो सकती हैं। सुबह के सत्र में हवा में हल्की नमी के कारण गेंद स्विंग कर सकती है, जबकि तीसरे दिन के बाद से पिच टूटने लगेगी और स्पिनर्स को मदद मिलेगी। गिल की कप्तानी में भारत चाहेगा कि वह शुरुआती बढ़त हासिल कर ले, जबकि बावुमा ब्रिगेड इतिहास पलटने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
नवंबर के इस मौसम में कोलकाता की परिस्थितियां गेंदबाजों के लिए काफी दिलचस्प साबित हो सकती हैं। सुबह के सत्र में हवा में हल्की नमी के कारण गेंद स्विंग कर सकती है, जबकि तीसरे दिन के बाद से पिच टूटने लगेगी और स्पिनर्स को मदद मिलेगी। गिल की कप्तानी में भारत चाहेगा कि वह शुरुआती बढ़त हासिल कर ले, जबकि बावुमा ब्रिगेड इतिहास पलटने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
- फोटो : ANI
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव/साई सुदर्शन, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा।
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव/साई सुदर्शन, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
- फोटो : ANI
दोनों स्क्वॉड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हम्जा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, जुबैर हम्जा, साइमन हार्मर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन।