{"_id":"69437061e02f6dbc890b7aab","slug":"australia-vs-england-3rd-ashes-test-match-day-2-live-scorecard-updates-adelaide-oval-2025-12-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिखाया दम, बढ़त लेने के करीब; स्टोक्स-आर्चर ने इंग्लैंड को संभाला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दिखाया दम, बढ़त लेने के करीब; स्टोक्स-आर्चर ने इंग्लैंड को संभाला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 18 Dec 2025 12:40 PM IST
सार
AUS vs ENG 3rd Ashes Test Day-2: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रन पर ऑलआउट हुई। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने टीम की पारी को संभाले रखा है।
विज्ञापन
पैट कमिंस
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने स्टंप्स तक पहली पारी में आठ विकेट पर 213 रन बनाए हैं और वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 158 रन पीछे चल रहा है। दिन के खेल की समाप्ति तक बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रन बनाए थे।
Trending Videos
स्टोक्स-आर्चर क्रीज पर मौजूद
पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया था और इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। हालांकि, कप्तान स्टोक्स दूसरे छोर पर टिके रहे। उनका साथ जोफ्रा आर्चर ने निभाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए अब तक 45 रनों की साझेदारी कर ली है। स्टोक्स 45 और आर्चर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने तीन विकेट लिए हैं, जबकि स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन को दो-दो सफलता मिली है। कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला है।
पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया था और इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। हालांकि, कप्तान स्टोक्स दूसरे छोर पर टिके रहे। उनका साथ जोफ्रा आर्चर ने निभाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए अब तक 45 रनों की साझेदारी कर ली है। स्टोक्स 45 और आर्चर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने तीन विकेट लिए हैं, जबकि स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन को दो-दो सफलता मिली है। कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंग्लैंड को लगे शुरुआती झटके
इससे पहले, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में शुरुआती झटके दिए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड को जैक क्रावले और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन कमिंस ने क्रावले को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। क्रावले नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद लियोन ने ओली पोप को अपना शिकार बनाया दो तीन रन ही बना सके। लियोन ने फिर डकेट को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। डकेट 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जो रूट खतरा बन सकते थे, लेकिन कमिंस ने उन्हें आउट करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। रूट 19 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को पहली पारी में शुरुआती झटके दिए। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी इंग्लैंड को जैक क्रावले और बेन डकेट ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन कमिंस ने क्रावले को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। क्रावले नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद लियोन ने ओली पोप को अपना शिकार बनाया दो तीन रन ही बना सके। लियोन ने फिर डकेट को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। डकेट 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जो रूट खतरा बन सकते थे, लेकिन कमिंस ने उन्हें आउट करने में ज्यादा देर नहीं लगाई। रूट 19 रन बनाकर आउट हुए।
स्टोक्स-ब्रूक के बीच हुई साझेदारी
शुरुआती झटकों के बाद स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड का स्कोर 120 रन के पार पहुंच गया। यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही ग्रीन ने ब्रूक को आउट कर दिया। ब्रूक 63 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टोक्स ने जैमी स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई। कमिंस ने फिर स्मिथ को आउट किया जो 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर बोलैंड ने पहले विल जैक्स को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवीं सफलता दिलाई जो छह रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने फिर ब्राइडन कार्स को खाता खोले बिना आउट किया।
शुरुआती झटकों के बाद स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई जिससे इंग्लैंड का स्कोर 120 रन के पार पहुंच गया। यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही ग्रीन ने ब्रूक को आउट कर दिया। ब्रूक 63 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्टोक्स ने जैमी स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हुई। कमिंस ने फिर स्मिथ को आउट किया जो 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर बोलैंड ने पहले विल जैक्स को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को सातवीं सफलता दिलाई जो छह रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने फिर ब्राइडन कार्स को खाता खोले बिना आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के करियर के तीसरे शतक और उस्मान ख्वाजा की 82 रन की लाजवाब पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन आठ विकेट पर 326 रन से शुरुआत की। मिचेल स्टार्क ने शानदार अर्धशतक लगाया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 रन के पार पहुंचा। जोफ्रा आर्चर ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। स्टार्क 75 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लियोन और बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया 370 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। आर्चर ने हालांकि, लियोन को अपना शिकार बनाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त कर दी। लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए, जबकि बोलैंड 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।
विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के करियर के तीसरे शतक और उस्मान ख्वाजा की 82 रन की लाजवाब पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में अच्छा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन आठ विकेट पर 326 रन से शुरुआत की। मिचेल स्टार्क ने शानदार अर्धशतक लगाया जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 रन के पार पहुंचा। जोफ्रा आर्चर ने स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। स्टार्क 75 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लियोन और बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 23 रन जोड़े जिससे ऑस्ट्रेलिया 370 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। आर्चर ने हालांकि, लियोन को अपना शिकार बनाया और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त कर दी। लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए, जबकि बोलैंड 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।