{"_id":"6282bc0e05d4582e9f267de4","slug":"ban-vs-sl-angelo-mathews-becomes-12th-player-to-be-dismissed-for-199-in-test-naeem-hasan-sent-pavilion","type":"story","status":"publish","title_hn":"BAN vs SL: टेस्ट में 199 पर आउट होने वाले 12वें खिलाड़ी बने एंजेलो मैथ्यूज, नईम हसन ने भेजा पवेलियन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BAN vs SL: टेस्ट में 199 पर आउट होने वाले 12वें खिलाड़ी बने एंजेलो मैथ्यूज, नईम हसन ने भेजा पवेलियन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चटगांव
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 17 May 2022 02:33 AM IST
सार
199 के स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज पाकिस्तान के मुदस्सर नजर थे, जो 1984 में फैसलाबाद में भारत के खिलाफ आउट हुए थे।
विज्ञापन
एंजेलो मैथ्यूज
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज दोहरा शतक बनाने से मात्र एक रन से चूक गए। नईम हसन (6/105) ने उन्हें आउट कर दोहरा शतक बनाने से रोका और श्रीलंका की पहली पारी 397 रन पर समेट दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना किसी नुकसान के 76 रन बना लिए थे। इससे पहले मैथ्यूज 199 रन पर आउट होते ही उन अनलक्की खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए, जो टेस्ट क्रिकेट में इस स्कोर पर आउट हुए।
वह इस सूची में 12वें खिलाड़ी बने, जबकि श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी हुए। उनसे पहले श्रीलंका से 1997 में सनथ जयसूर्या 199 रन पर आउट हुए थे। वहीं इस स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज पाकिस्तान के मुदस्सर नजर थे, जो 1984 में फैसलाबाद में भारत के खिलाफ आउट हुए थे। भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन 1984 में श्रीलंका के खिलाफ इस स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। वहीं 2016 में केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे।
आउट होने के बाद निराश मैथ्यूज
199 पर आउट होने वाले बल्लेबाज :
Trending Videos
वह इस सूची में 12वें खिलाड़ी बने, जबकि श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी हुए। उनसे पहले श्रीलंका से 1997 में सनथ जयसूर्या 199 रन पर आउट हुए थे। वहीं इस स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज पाकिस्तान के मुदस्सर नजर थे, जो 1984 में फैसलाबाद में भारत के खिलाफ आउट हुए थे। भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन 1984 में श्रीलंका के खिलाफ इस स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। वहीं 2016 में केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आउट होने के बाद निराश मैथ्यूज
199 पर आउट होने वाले बल्लेबाज :
- मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)- 1984 (भारत के खिलाफ)
- मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) - 1984 (श्रीलंका के खिलाफ)
- मैथ्यू इलियट (ऑस्ट्रेलिया) - 1997 (इंग्लैंड के खिलाफ)
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 1997 (भारत के खिलाफ)
- स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 1999 (वेस्टइंडीज के खिलाफ)
- यूनिस खान (पाकिस्तान) - 2006 (भारत के खिलाफ)
- इयान बेल (इंग्लैंड) - 2008 (दक्षिण अफ्रीका)
- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 2015 (वेस्टइंडीज)
- केएल राहुल ( भारत) - 2016 (इंग्लैंड)
- डियान एलगर (दक्षिण अफ्रीका) - 2017 (बांग्लादेश के खिलाफ)
- फॉफ डु प्लेसी (दक्षिण अफ्रीका) - 2020 (श्रीलंका के खिलाफ)
- एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) - 2022 (बांग्लादेश के खिलाफ)