सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Brendon McCullum reckons that the England-India Test series was one of the best series praises Mohammed Siraj
AUS Inning
119/10 (18.2 ov)
Target: 168
Adam Zampa 0(1)*
Nathan Ellis 2 (5)
Australia need 49 runs in 10 remaining balls

IND vs ENG: 'मेरी सबसे बेहतरीन सीरीज', इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने दी प्रतिक्रिया; सिराज के लिए कह डाली ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 04 Aug 2025 11:00 PM IST
सार

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज हाल के दिनों में सबसे रोमांचक और नाटकीय मुकाबलों में से एक साबित हुई। इंग्लैंड टीम एक समय सीरीज अपने नाम करने के करीब थी, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के करिश्माई स्पैल के दम पर भारत अंतिम टेस्ट जीतने में सफल रहा जिससे सीरीज बराबरी पर छूटी।

विज्ञापन
Brendon McCullum reckons that the England-India Test series was one of the best series praises Mohammed Siraj
ब्रेंडन मैकुलम - फोटो : ECB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम का कहना है कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज सबसे बेहतरीन है जिसका वह हिस्सा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ रही। भारत ने पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में अपने नाम किया जिससे सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। मेजबान टीम एक समय सीरीज अपने नाम करने के करीब थी, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के करिश्माई स्पैल के दम पर भारत अंतिम टेस्ट जीतने में सफल रहा जिससे सीरीज बराबरी पर छूटी। 
Trending Videos

मैकुलम ने सीरीज के नतीजे पर जताया संतोष
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज हाल के दिनों में सबसे रोमांचक और नाटकीय मुकाबलों में से एक साबित हुई। मैकुलम ने कहा, यह अब तक की सबसे बेहतरीन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज थी जिसका मैं हिस्सा रहा हूं और जिसे मैंने देखा है। छह हफ्तों तक यह सीरीज काफी उतार-चढ़ाव भरी रही और मुझे लगा कि इसमें सब कुछ था। मुझे लगता है कि कभी-कभी बेहद कड़ी प्रतिद्वंद्विता थी, कभी सौहार्दपूर्ण माहौल था, कभी शानदार क्रिकेट था और दोनों टीमों पर दबाव के कारण कुछ औसत क्रिकेट भी था। हमें पता था कि सीरीज कड़ी होगी, हमें पता था कि वे हमारी शारीरिक और मानसिक परीक्षा लेंगे। मुझे लगता है कि इस सीरीज ने दोनों टीमों की उम्मीद से कहीं अधिक परीक्षा ली। यह एक जबरदस्त सीरीज थी और मुझे लगता है कि 2-2 की बराबरी इसका सही नतीजा थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिराज का दमदार प्रदर्शन 
भारत अगर सीरीज ड्रॉ कराने में सफल रहा तो इसका काफी श्रेय सिराज को जाता है जिन्होंने पांचवें टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। दरअसल, इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारत को चार विकेट की जरूरत थी। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पांचवें दिन इंग्लैंड को 35 रन नहीं बनाने दिए और उसकी दूसरी पारी समेट दी। सिराज ने दबाव में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक किया। उन्होंने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए जिसे भारत ने छह रन से जीता। इस तेज गेंदबाज ने सीरीज का समापन 23 विकेटों के साथ किया जो दोनों टीम के गेंदबाजों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

मैकुलम ने सिराज के जज्बे को सराहा
मैकुलम ने कहा, जब सिराज ने अंतिम विकेट लिया तो हम भले ही बेहद निराश थे लेकिन मैं उनके और एक क्रिकेटर के रूप में उनके जज्बे और उन्होंने जो किया उसके लिए सिराज की प्रशंसा करता हूं। पूरी सीरीज में आप हमेशा कुछ मौके गंवाते रहेंगे। भारत शायद उन मौकों पर गौर करेगा जो उसे मिले थे शायद हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में। लॉर्ड्स में भी, खेल की स्वाभाविक लय हमेशा कुछ परिस्थितियों में काम आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed