IND vs PAK: गौतम गंभीर के निर्देश पर भारतीय खिलाड़ियों ने बदला हैंडशेक प्रोटोकॉल! पर केवल इन लोगों के लिए...
गंभीर ने खिलाड़ियों को निर्देश दिया कि वे ड्रेसिंग रूम से बाहर आएं और सिर्फ मैच अधिकारियों के साथ हाथ मिलाएं, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ नहीं।
विस्तार
गंभीर ने खिलाड़ियों को निर्देश दिया कि वे ड्रेसिंग रूम से बाहर आएं और सिर्फ मैच अधिकारियों के साथ हाथ मिलाएं। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी साझा किया गया।
🗣️ Arey umpire se to mil loo!!
— KKR Karavan (@KkrKaravan) September 21, 2025
Gautam Gambhir invited the Indian players to exchange handshakes—but only with the umpires 😂pic.twitter.com/iBkdhye87j
मुकाबले के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान टीम के साथ प्रतिद्वंद्विता पर करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मैं सोचता हूं कि आपको राइवलरी पर सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए। राइवलरी तब होती है जब दोनों टीमों के बीच 15-20 मैच खेले गए हों और टक्कर 7-7 या 8-7 का हो। हमारे आंकड़े काफी बेहतर हैं। यह अब राइवलरी नहीं रही।'
सूर्यकुमार ने मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा की जोड़ी बेहतरीन तालमेल दिखा रही है, जिसे उन्होंने 'फायर और आइस' कॉम्बिनेशन करार दिया।
भारत ने एशिया कप के सुपर चार चरण के मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर विजयी अभियान जारी रखा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। भारत ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
भारत के लिए अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की और 39 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार खाता नहीं खोल सके। संजू सैमसन भी 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्दिक पांड्या सात रन और तिलक वर्मा 19 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए।