सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ICC Commits Massive Blunder On Virat Kohlis No 1 ODI Ranking know details

ICC: आईसीसी से क्या हुई चूक जिस पर मचा बवाल? विराट कोहली की वनडे रैंकिंग से जुड़ा है मामला, अब किया सुधार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 16 Jan 2026 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार

आईसीसी ने विराट कोहली के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज रहने के दिनों को लेकर गलत आंकड़ा साझा किया, जिसे फैंस ने पकड़ लिया। बाद में आईसीसी ने गलती सुधारी, जिससे कोहली अब सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
 

ICC Commits Massive Blunder On Virat Kohlis No 1 ODI Ranking know details
विराट कोहली - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विराट कोहली के शानदार फॉर्म ने उन्हें करीब पांच साल बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बना दिया है। 37 वर्षीय कोहली ने अपने हालिया छह मैचों में पांच बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। हालांकि, आईसीसी से एक बड़ी गलती हो गई। खेल की वैश्विक संस्था की तरफ से सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया कि कोहली अपने करियर में कुल 825 दिन नंबर-1 वनडे बल्लेबाज रहे हैं। 
Trending Videos

आईसीसी से हुई बड़ी चूक
इस आंकड़े के आधार पर उन्हें सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाजों की सूची में 10वां स्थान दिया गया। आईसीसी का यह दावा सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल गलत लगा। कई फैंस ने पुराने आईसीसी रिकॉर्ड्स का हवाला देते हुए बताया कि विराट कोहली वास्तव में 1,547 दिन तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशंसकों की मांग के बाद हुआ सुधार
गलती उजागर होने के बाद आईसीसी को अपनी पोस्ट हटानी पड़ी और बाद में सही आंकड़ा जारी किया गया। संशोधित जानकारी के अनुसार, कोहली अब सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 वनडे बल्लेबाज रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स (2,306 दिन) और ब्रायन लारा (2,079 दिन) हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ गरजा कोहली का बल्ला
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय केवल एक ही अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में सक्रिय हैं। इसके बावजूद उन्होंने वनडे और घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट में हालिया मुकाबलों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दो शानदार शतक लगाए। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में भी शतक जड़ा। जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत कोहली ने 93 रनों की शानदार पारी से की, जिससे भारत को पहले मैच में जीत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed