सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND A vs AUS A: Dhruv Jurels century takes India A past 400 129 runs behind Australia Shreyas Iyer disappoints
SL Inning
82/2 (10 ov)
Target: 170
Kusal Mendis 40(30)*
Kusal Perera 20 (15)
Drinks Break : Sri Lanka need 88 runs in 10.0 remaining overs

IND A vs AUS A: जुरेल के शतक से भारत ए का स्कोर 400 के पार, ऑस्ट्रेलिया से 129 रन पीछे; श्रेयस ने किया निराश

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 18 Sep 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) की शतकीय पारियों की बदौलत छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। अब केवल एक दिन का खेल शेष है और मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

IND A vs AUS A: Dhruv Jurels century takes India A past 400 129 runs behind Australia Shreyas Iyer disappoints
ध्रुव जुरेल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की नाबाद 113 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ए ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन चार विकेट पर 403 रन बना लिए। जुरेल ने अपनी 132 गेंदों की पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके अलावा नारायण जगदीशन (64), साई सुदर्शन (73) और देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 86) ने अर्धशतक जमाए। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर केवल आठ रन बना पाए।
loader

ऑस्ट्रेलिया से 129 रन पीछे है भारत
भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) की शतकीय पारियों की बदौलत छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। अब केवल एक दिन का खेल शेष है और मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। दोनों टीमें 23 से 26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट खेलेंगी, जिसके बाद कानपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

जगदीशन के बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने संभाला मोर्चा
दिन की शुरुआत भारत ए ने एक विकेट पर 116 रन से की। नाबाद बल्लेबाज जगदीशन और सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जल्द ही पहला झटका लग गया। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे जगदीशन ने 113 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, लेकिन जेवियर बार्टलेट की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप को कैच दे बैठे। इसके बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने 76 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया था, 59वें ओवर में कोनोली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

अय्यर ने किया निराश
कप्तान श्रेयस अय्यर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, खासकर तब जब हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय टीम में नजरअंदाज किया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले यह उनके लिए सुनहरा अवसर हो सकता था। लेकिन अय्यर इस मौके को भुना नहीं पाए और 62वें ओवर में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कोरी रोचिचियोली की गेंद पर केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जुरेल और पडिक्कल ने पारी को संभाला और स्टंप तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 181 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। पडिक्कल ने अपनी 178 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed