SL Inning
82/2 (10 ov)
Target: 170
Kusal Mendis 40(30)*
Kusal Perera 20 (15)
Drinks Break : Sri Lanka need 88 runs in 10.0 remaining overs
{"_id":"68cc0f23a08129929003a71c","slug":"ind-a-vs-aus-a-dhruv-jurels-century-takes-india-a-past-400-129-runs-behind-australia-shreyas-iyer-disappoints-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND A vs AUS A: जुरेल के शतक से भारत ए का स्कोर 400 के पार, ऑस्ट्रेलिया से 129 रन पीछे; श्रेयस ने किया निराश","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND A vs AUS A: जुरेल के शतक से भारत ए का स्कोर 400 के पार, ऑस्ट्रेलिया से 129 रन पीछे; श्रेयस ने किया निराश
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 18 Sep 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) की शतकीय पारियों की बदौलत छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। अब केवल एक दिन का खेल शेष है और मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।

ध्रुव जुरेल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की नाबाद 113 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ए ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन चार विकेट पर 403 रन बना लिए। जुरेल ने अपनी 132 गेंदों की पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके अलावा नारायण जगदीशन (64), साई सुदर्शन (73) और देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 86) ने अर्धशतक जमाए। हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर केवल आठ रन बना पाए।

ऑस्ट्रेलिया से 129 रन पीछे है भारत
भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) की शतकीय पारियों की बदौलत छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। अब केवल एक दिन का खेल शेष है और मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। दोनों टीमें 23 से 26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट खेलेंगी, जिसके बाद कानपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होगी।
भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में सैम कोंस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) की शतकीय पारियों की बदौलत छह विकेट पर 532 रन बनाकर पारी घोषित की थी। अब केवल एक दिन का खेल शेष है और मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। दोनों टीमें 23 से 26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट खेलेंगी, जिसके बाद कानपुर में तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशन के बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने संभाला मोर्चा
दिन की शुरुआत भारत ए ने एक विकेट पर 116 रन से की। नाबाद बल्लेबाज जगदीशन और सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जल्द ही पहला झटका लग गया। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे जगदीशन ने 113 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, लेकिन जेवियर बार्टलेट की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप को कैच दे बैठे। इसके बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने 76 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया था, 59वें ओवर में कोनोली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
दिन की शुरुआत भारत ए ने एक विकेट पर 116 रन से की। नाबाद बल्लेबाज जगदीशन और सुदर्शन ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन जल्द ही पहला झटका लग गया। इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे जगदीशन ने 113 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, लेकिन जेवियर बार्टलेट की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप को कैच दे बैठे। इसके बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने 76 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया था, 59वें ओवर में कोनोली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
अय्यर ने किया निराश
कप्तान श्रेयस अय्यर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, खासकर तब जब हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय टीम में नजरअंदाज किया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले यह उनके लिए सुनहरा अवसर हो सकता था। लेकिन अय्यर इस मौके को भुना नहीं पाए और 62वें ओवर में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कोरी रोचिचियोली की गेंद पर केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जुरेल और पडिक्कल ने पारी को संभाला और स्टंप तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 181 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। पडिक्कल ने अपनी 178 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं।
कप्तान श्रेयस अय्यर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था, खासकर तब जब हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय टीम में नजरअंदाज किया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले यह उनके लिए सुनहरा अवसर हो सकता था। लेकिन अय्यर इस मौके को भुना नहीं पाए और 62वें ओवर में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कोरी रोचिचियोली की गेंद पर केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जुरेल और पडिक्कल ने पारी को संभाला और स्टंप तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 181 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। पडिक्कल ने अपनी 178 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं।