{"_id":"68cc3ff505f01322560b18a6","slug":"pak-vs-uae-icc-mulling-action-against-pakistan-for-violation-of-multiple-rules-asia-cup-2025-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup Controversies: PAK के ड्रामे पर ICC सख्त, UAE के खिलाफ मैच से पहले टूटे नियम; कड़ी कार्रवाई पर विचार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup Controversies: PAK के ड्रामे पर ICC सख्त, UAE के खिलाफ मैच से पहले टूटे नियम; कड़ी कार्रवाई पर विचार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:53 PM IST
सार
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) यूएई के खिलाफ मैच से पहले हुए नियमों के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान पर कार्रवाई कर सकता है।
विज्ञापन
मोहसिन नकवी
- फोटो : @MohsinnaqviC42
विज्ञापन
विस्तार
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ मैच से पहले बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भरपूर ड्रामा किया और होटल से निकलने में देरी की। यही वजह रही कि मुकाबला एक घंटे देरी से शुरू हुआ जबकि मैच रात आठ बजे से खेला जाना था। अब समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) यूएई के खिलाफ मैच से पहले हुए नियमों के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान पर कार्रवाई कर सकता है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा, 'आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को एक ईमेल भेजा है जिसमें प्रतिबंधित क्षेत्रों की फिल्मांकन सहित पाकिस्तान द्वारा किए गए उल्लंघनों का विवरण दिया गया है।'
Trending Videos
मैच में हुई देरी
यूएई के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने भरपूर ड्रामा किया और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट मुकाबले से हटाने की मांग पर अड़ा रहा, लेकिन आईसीसी के आगे उसकी एक नहीं चली और खेल की वैश्विक संस्था के आगे उसे झुकना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए आईसीसी को दो मेल किए थे, लेकिन संस्था ने दोनों मांगे खारिज कर दीं। इसके बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान की टीम को होटल में रुकने को कहा, जिसकी वजह से रात आठ बजे से खेला जाने वाला मुकाबला एक घंटे की देरी से यानी रात नौ बजे शुरू हुआ।
यूएई के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने भरपूर ड्रामा किया और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट मुकाबले से हटाने की मांग पर अड़ा रहा, लेकिन आईसीसी के आगे उसकी एक नहीं चली और खेल की वैश्विक संस्था के आगे उसे झुकना पड़ा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए आईसीसी को दो मेल किए थे, लेकिन संस्था ने दोनों मांगे खारिज कर दीं। इसके बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान की टीम को होटल में रुकने को कहा, जिसकी वजह से रात आठ बजे से खेला जाने वाला मुकाबला एक घंटे की देरी से यानी रात नौ बजे शुरू हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान ने किया नियमों का उल्लंघन
अब खबर आ रही है कि आईसीसी ने पीसीबी को ईमेल के जरिए नियमों के उल्लंघन की जानकारी दी है। खेल की वैश्विक संस्था इस मामले में कार्रवाई कर सकती है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी की चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तान ने अपने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले हुई बैठक को फिल्माने की अनुमति दी। यह बैठक मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट, मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के बीच हुई थी।
अब खबर आ रही है कि आईसीसी ने पीसीबी को ईमेल के जरिए नियमों के उल्लंघन की जानकारी दी है। खेल की वैश्विक संस्था इस मामले में कार्रवाई कर सकती है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी की चेतावनियों के बावजूद पाकिस्तान ने अपने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले हुई बैठक को फिल्माने की अनुमति दी। यह बैठक मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट, मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के बीच हुई थी।
मीडिया मैनेजरों का बैठक में शामिल होना वर्जित था
आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि मीडिया मैनेजरों को ऐसी बैठकों में शामिल होने से रोका गया है। इससे पहले आईसीसी ने पीसीबी के साथ सहमति जताई थी कि 15 सितंबर को टॉस से जुड़े मामले को सुलझाने में मदद के लिए, एंडी पायक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच के टॉस से पहले टीम के कप्तान और मैनेजर से मिलेंगे। टूर्नामेंट सूत्र ने कहा, 'इसका उद्देश्य टॉस के समय उत्पन्न होने वाली किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण गलतफहमी या गलत संचार को दूर करना था। पीसीबी अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में लाया और जोर देकर कहा कि वह बातचीत के दौरान मौजूद रहें।
आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि मीडिया मैनेजरों को ऐसी बैठकों में शामिल होने से रोका गया है। इससे पहले आईसीसी ने पीसीबी के साथ सहमति जताई थी कि 15 सितंबर को टॉस से जुड़े मामले को सुलझाने में मदद के लिए, एंडी पायक्रॉफ्ट यूएई के खिलाफ मैच के टॉस से पहले टीम के कप्तान और मैनेजर से मिलेंगे। टूर्नामेंट सूत्र ने कहा, 'इसका उद्देश्य टॉस के समय उत्पन्न होने वाली किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण गलतफहमी या गलत संचार को दूर करना था। पीसीबी अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में लाया और जोर देकर कहा कि वह बातचीत के दौरान मौजूद रहें।
पाकिस्तान की मनमानी
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी के मीडिया मैनेजर को आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक ने प्रवेश से रोक दिया, क्योंकि वह अपना मोबाइल फोन प्लेयर एंड मैच ऑफिशियल एरिया (PMOA) में ले जाना चाहते थे, जहां इस पर सख्त पाबंदी है। सूत्र ने कहा, 'आईसीसी ने खेल, टूर्नामेंट और संबंधित हितधारकों के हित को बनाए रखने के लिए पीसीबी की मांग मान ली, हालांकि इससे पीएमओए जहां यह बैठक हुई थी उसकी पवित्रता का पूर्ण अनादर प्रदर्शित हुआ।' आईसीसी को यह भी नहीं बताया गया कि पीसीबी रिकॉर्ड किए गए फुटेज का उपयोग कैसे करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, आईसीसी ने पीसीबी की उस मीडिया विज्ञप्ति पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें यह दावा किया गया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है। दरअसल, पायक्रॉफ्ट ने केवल गलत संचार पर खेद जताया था, न कि औपचारिक माफी।
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी के मीडिया मैनेजर को आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक प्रबंधक ने प्रवेश से रोक दिया, क्योंकि वह अपना मोबाइल फोन प्लेयर एंड मैच ऑफिशियल एरिया (PMOA) में ले जाना चाहते थे, जहां इस पर सख्त पाबंदी है। सूत्र ने कहा, 'आईसीसी ने खेल, टूर्नामेंट और संबंधित हितधारकों के हित को बनाए रखने के लिए पीसीबी की मांग मान ली, हालांकि इससे पीएमओए जहां यह बैठक हुई थी उसकी पवित्रता का पूर्ण अनादर प्रदर्शित हुआ।' आईसीसी को यह भी नहीं बताया गया कि पीसीबी रिकॉर्ड किए गए फुटेज का उपयोग कैसे करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, आईसीसी ने पीसीबी की उस मीडिया विज्ञप्ति पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें यह दावा किया गया था कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है। दरअसल, पायक्रॉफ्ट ने केवल गलत संचार पर खेद जताया था, न कि औपचारिक माफी।
पाकिस्तान से फिर भिड़ेगा भारत
भारत ने एशिया कप में अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। टीम ने पहले यूएई को नौ विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी। दोनों ही मैचों में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। भारत अब अपने ग्रुप का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को ओमान के खिलाफ दुबई में खेलेगा। इसके बाद भारत का सामना 21 सितंबर को पाकिस्तान से फिर से होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद इस मैच के और रोमांचक होने की संभावना है।
भारत ने एशिया कप में अब तक खेले गए दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। टीम ने पहले यूएई को नौ विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी। दोनों ही मैचों में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। भारत अब अपने ग्रुप का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को ओमान के खिलाफ दुबई में खेलेगा। इसके बाद भारत का सामना 21 सितंबर को पाकिस्तान से फिर से होगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद इस मैच के और रोमांचक होने की संभावना है।