सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND Vs PAK T20 World Cup: pakistan beats india by 10 wickets Mohammad Rizwan and Babar Azam play well

भारत की शर्मनाक हार: 29 साल के विश्व कप इतिहास में पाक ने पहली बार हराया, बाबर और रिजवान ने छीनी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: मुकेश कुमार झा Updated Mon, 25 Oct 2021 01:37 AM IST
विज्ञापन
सार

  • भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया
  • बाबर और रिजवान के आगे भारतीय गेंदबाजों ने टेके घुटने
  • बाबर और रिजवान के बीच 152 रन की अटूट साझेदारी
  • विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज
  • भारत की तरफ से कप्तान विराट ने बनाए सर्वाधिक 57 रन
  • ऋषभ पंत ने दिया 39 रनों का योगदान

IND Vs PAK T20 World Cup: pakistan beats india by 10 wickets Mohammad Rizwan and Babar Azam play well
भारत की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

टी-20 विश्व कप में भारत की खराब शुरुआत हुई है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी भारत के 11 खिलाड़ियों पर भारी रहे। ये तीन खिलाड़ी हैं- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी।

विज्ञापन
Trending Videos


29 साल के विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को शर्मनाक तरीके से हराया है। दरअसल, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

वनडे और टी-20 विश्व कप मिलाकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं। टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें से पांच भारत और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। वहीं, वनडे विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की है।

भारत अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगा
टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला 31 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब हर मुकाबले को जीतना जरूरी हो गया है। वहीं, पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 26 अक्तूबर को खेलना है।

IND Vs PAK T20 World Cup: pakistan beats india by 10 wickets Mohammad Rizwan and Babar Azam play well
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप मैच - फोटो : अमर उजाला
बाबर-रिजवान के बीच 152 रन की अटूट साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम (66*) और मोहम्मद रिजवान (63*) ने पाकिस्तान को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 152 रनों की अटूट शतकीय साझेदारी हुई। बाबर आजम ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 21वां और मोहम्मद रिजवान ने नौवां अर्धशतक जड़ा।

रोहित और राहुल सस्ते में लौटे पवेलियन
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई। हिटमैन रोहित शर्मा शून्य को केएल राहुल तीन रन बनाकर आउट हुए। दोनों सलामी बल्लेबाजों को शाहिन शाह अफरीदी ने पवेलियन भेजा। बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा सातवीं बार शून्य पर आउट हुए।

IND Vs PAK T20 World Cup: pakistan beats india by 10 wickets Mohammad Rizwan and Babar Azam play well
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप मैच - फोटो : अमर उजाला
कप्तान कोहली ने बनाए सर्वाधिक 57 रन
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह कोहली का तीसरा अर्धशतक था। टी-20 विश्व कप में विराट कोहली बतौर कप्तान भारत के लिए फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। बता दें कि यह पहला मौका था जब पाकिस्तान टीम विश्व कप में विराट को आउट कर पाई है। 

पंत ने दिया 39 रनों का योगदान
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 30 गेदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पंत और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।  

सूर्यकुमार, हार्दिक और जडेजा ने किया निराश
टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर का भी साथ नहीं मिला। सूर्यकुमार यादव 11, रविंद्र जडेजा 13 और हार्दिक पांड्या मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

पाकिस्तान के लिए शाहिन शाह ने की बेहतरीन गेंदबाजी
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हरिस रऊफ ने अच्छी गेंदबाजी की। अफरीदी ने अपने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। वहीं रऊफ ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed