सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs PAK Fans Reaction: India vs Pakistan Match Dubai Stadium Viral Video Boycott Next Match Appeal

IND vs PAK VIDEO: 'प्लीज अगले मैच का बहिष्कार करें, हमें फाइनल में पहुंचना है', पाकिस्तानी फैन की भारत से अपील

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 15 Sep 2025 11:02 AM IST
सार

IND vs PAK Fans Viral Video : इस अपील ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया। लोग इस वीडियो पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और इसे बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं।

विज्ञापन
IND vs PAK Fans Reaction: India vs Pakistan Match Dubai Stadium Viral Video Boycott Next Match Appeal
पाकिस्तानी फैन की भारतीय टीम से अपील वायरल हो रही है - फोटो : ANI/PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2025 में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा और हताशा सोशल मीडिया पर साफ दिख रही है। दुबई में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी फैन मजाकिया अंदाज में भारत से अपील कर रहा है कि वह अगले मैच का बहिष्कार करे।
Trending Videos

'प्लीज अगला मैच बायकॉट करो'
वीडियो में पाकिस्तानी फैन कहता है, 'हमारी जो टीम है, ये तो अफगानिस्तान से नहीं जीत सकती है। हम बस अपील कर सकते हैं भारत से कि प्लीज अगले मैच को बॉयकॉट करें ताकि हमें दो अंक मिले और हम फाइनल में पहुंच सकें।' वहां मौजूद एक भारतीय फैन कहता है कि फाइनल में भी भारत ही मिलेगा। इस पर वह पाकिस्तानी फैन कहता है, 'खुशी तो लेंगे न फाइनल में पहुंचने का...बाद की बाद में देख लेंगे। प्लीज इंडिया...अगला मैच बॉयकॉट करें ताकि हमें दो अंक मिले।' इस अपील ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया। लोग इस वीडियो पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और इसे बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)


विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन
मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप ए से सुपर-फोर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 127 रन पर रोका और फिर 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। 

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
पाकिस्तानी फैन का यह वीडियो भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट की हालत को बयां कर रहा है, वहीं कई भारतीय फैंस इस अपील पर मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे हैं कि 'फाइनल तक हम पहुंचाएंगे, चिंता मत करो।'

आगे फिर भिड़ंत संभव
यह पिछले नौ टी20 मुकाबलों में आठवीं बार है जब भारत-पाकिस्तान भिड़ंत में चेज करने वाली टीम जीती है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में फिर से आमने-सामने आ सकती हैं। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो खिताबी मुकाबले में भी भिड़ंत संभव है। मौजूदा हालात को देखते हुए अगली भिड़ंत और भी ज्यादा रोमांचक होने की संभावना है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed