IND vs PAK VIDEO: 'प्लीज अगले मैच का बहिष्कार करें, हमें फाइनल में पहुंचना है', पाकिस्तानी फैन की भारत से अपील
IND vs PAK Fans Viral Video : इस अपील ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया। लोग इस वीडियो पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और इसे बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं।
विस्तार
वीडियो में पाकिस्तानी फैन कहता है, 'हमारी जो टीम है, ये तो अफगानिस्तान से नहीं जीत सकती है। हम बस अपील कर सकते हैं भारत से कि प्लीज अगले मैच को बॉयकॉट करें ताकि हमें दो अंक मिले और हम फाइनल में पहुंच सकें।' वहां मौजूद एक भारतीय फैन कहता है कि फाइनल में भी भारत ही मिलेगा। इस पर वह पाकिस्तानी फैन कहता है, 'खुशी तो लेंगे न फाइनल में पहुंचने का...बाद की बाद में देख लेंगे। प्लीज इंडिया...अगला मैच बॉयकॉट करें ताकि हमें दो अंक मिले।' इस अपील ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को खूब हंसाया। लोग इस वीडियो पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और इसे बड़े पैमाने पर शेयर कर रहे हैं।
मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर ग्रुप ए से सुपर-फोर में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 127 रन पर रोका और फिर 15.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
पाकिस्तानी फैन का यह वीडियो भारतीय और पाकिस्तानी दोनों देशों के फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह पाकिस्तान क्रिकेट की हालत को बयां कर रहा है, वहीं कई भारतीय फैंस इस अपील पर मजाकिया अंदाज में जवाब दे रहे हैं कि 'फाइनल तक हम पहुंचाएंगे, चिंता मत करो।'
यह पिछले नौ टी20 मुकाबलों में आठवीं बार है जब भारत-पाकिस्तान भिड़ंत में चेज करने वाली टीम जीती है। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में फिर से आमने-सामने आ सकती हैं। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो खिताबी मुकाबले में भी भिड़ंत संभव है। मौजूदा हालात को देखते हुए अगली भिड़ंत और भी ज्यादा रोमांचक होने की संभावना है।