सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs SA 1st ODI: Temba Bavuma and Van Der Dussen made huge record against India in ODI, missed to break Malik and Yusuf's record

IND vs SA 1st ODI: मलिक और यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ने से 2 रन से चूके बावुमा और डुसेन, बनाया यह कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पार्ल Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 19 Jan 2022 09:22 PM IST
सार

बावुमा और डुसेन के बीच हुई 204 रन की साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ वनडे में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

विज्ञापन
IND vs SA 1st ODI: Temba Bavuma and Van Der Dussen made huge record against India in ODI, missed to break Malik and Yusuf's record
200 रनों की साझेदारी के दौरान बावुमा और डुसेन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में तेम्बा बावुमा और रसी वान डर डुसेन ने रिकॉर्ड बना दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों पर 204 रन की साझेदारी की। यह भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। हालांकि, वह पाकिस्तान के शोएब मलिक और मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ने से बस दो रन पीछे रह गए। मलिक और यूसुफ ने 2009 में सेंचुरियन के मैदान पर चौथे विकेट के लिए 206 रन की साझेदारी निभाई थी।
Trending Videos


भारत के खिलाफ चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
  • 206 रन:  शोएब मलिक-मोहम्मद यूसुफ, सेंचुरियन (2009)
  • 204 रन: तेम्बा बावुमा-रसी वान डर डुसेन (2022)
  • 202 रन: कार्लाइल-इरविन, एडिलेड (2004)
  • 200 रन: रॉस टेलर-टॉम लाथम, मुंबई (2017)
डुसेन इस मामले में दूसरे नंबर पर
कप्तान बावुमा ने 143 गेंदों पर आठ चौके की मदद से 110 रन की पारी खेली। वहीं, रसी वान डर डुसेन ने 96 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 129 रन बनाए। वनडे में पांचवें या इससे नीच बैटिंग करते हुए डुसेन की पारी दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मामले में श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 2014 में रांची वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 139 रन बनाए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पांचवें या इससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर
139* रन: एंजेलो मैथ्यूज, रांची (2014)
129* रन: रसी वान डर डुसेन, पार्ल (2022)
124 रन: आर पॉवेल, सिंगापुर (1999)
119 रन: कीरोन पोलार्ड, चेन्नई (2011)

पांचवें नंबर बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर
139*रन: एंजेलो मैथ्यूज
129*रन: रसी वान डर डुसेन (2022)
115 रन: क्रिस केयर्न्स
114*रन: एबी डीविलियर्स

पार्ल में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
पार्ल के बोलैंड पार्क में डुसेन की पारी तीसरी सबसे बड़ी पारी है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर के मामले में डुसेन तीसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स हैं। उन्होंने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 176 रन बनाए थे। वहीं, सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2001 में केन्या के खिलाफ 146 रन बनाए थे।

बावुमा-डुसेन के बीच हुई 204 रन की साझेदारी
बावुमा और डुसेन के बीच हुई 204 रन की साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत के खिलाफ वनडे में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले गैरी कर्स्टन और हर्शल गिब्स ने 2000 में कोच्चि में पहले विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी की थी। 

भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों द्वारा सबसे बड़ी साझेदारी
  • 235 रन: गैरी कर्स्टन-हर्शल गिब्ल, कोच्चि (2000) (पहले विकेट के लिए)
  • 204 रन: तेम्बा बावुमा-रसी वान डर डुसेन, पार्ल (2022) (चौथे विकेट के लिए)
  • 194 रन: हाशिम अमला-क्विंटन डिकॉक, सेंचुरियन (2013) (पहले विकेट के लिए)
  • 189* रन: ग्रीम स्मिथ-एंड्र्यू हॉल, कोलकाता (2005) (पहले विकेट के लिए)
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया
दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल मे खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 31 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 296 रन बनाए थे। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 110 रन और रसी वान डर डुसेन ने नाबाद 129 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली 51 रन बना सके। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर 43 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। यह वनडे में उनकी पहली फिफ्टी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed