सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS T20 Canberra Weather: India vs Australia Weather Forecast Manuka Oval Pitch Report News in Hindi
IND Inning
36/1 (4 ov)
Surya Kumar Yadav 1(1)*
Shubman Gill 16 (9)
Australia elected to bowl

IND vs AUS Weather: क्या बारिश डालेगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 में खलल, कैनबरा में कैसा रहेगा मौसम?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 29 Oct 2025 11:11 AM IST
विज्ञापन
सार

Canberra Weather Forecast, IND vs AUS T20 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब पर्थ में पहला वनडे मैच खेला गया था तो बारिश ने उस मैच में खलल डाला था। आइए जानते हैं कैनबरा में मौसम कैसा रहेगा और क्या बारिश की कोई संभावना है?

IND vs AUS T20 Canberra Weather: India vs Australia Weather Forecast Manuka Oval Pitch Report News in Hindi
सूर्यकुमार यादव - फोटो : @surya_14kumar
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को कैनबरा में पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज होनी है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में विश्व चैंपियन भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया पर अच्छा-खासा दबदबा रहा है। बीते पांच वर्षों से भारत टी20 में ऑस्ट्रेलिया पर लगातार श्रेष्ठता दर्ज करता आ रहा है। इस दौरान भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से तीन टी20 सीरीज जीती हैं। दोनों टीमों के बीच जब पर्थ में पहला वनडे मैच खेला गया था तो बारिश ने उस मैच में खलल डाला था। आइए जानते हैं कैनबरा में मौसम कैसा रहेगा और क्या बारिश की कोई संभावना है?

सूर्यकुमार की कप्तानी में अच्छा है भारत का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम ने निर्भीक क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी है। यही वजह है कि उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक जो 29 मैच खेले हैं उनमें से 23 में उसे जीत मिली है। उनकी कप्तानी में भारत ने सभी द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास इस सीरीज के जरिये अपनी खोई फॉर्म वापस हासिल करने का मौका होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

बुमराह करेंगे वापसी
अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम को इस सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का साथ मिलने जा रहा है। बुमराह को वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से निपटना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपने पिछले 10 टी20 मैचों में आठ जीते हैं और एक-एक मैच ही हारा है। ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बेनतीजा रहा है और भारत का एक मैच टाई रहा है। इस लिहाज से दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS T20 Live Streaming: इतने बजे से शुरू होगा पहला टी20 मैच; जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
 

क्या है मौसम का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के अनुसार, कैनबरा में बुधवार को छिटपुट बारिश होने की संभावना है, लेकिन मैच के वक्त बारिश की संभावना कम है। स्थानीय समयानुसार, शाम छह से सात बजे के बीच बारिश की संभावना 16 से 20 प्रतिशत है, लेकिन जैसे-जैसे रात बढ़ती जाएगी बारिश की संभावना सात प्रतिशत रह जाएगी। स्थानीय समयानुसार मैच शाम 7:15 बजे शुरू होगा। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है, लेकिन प्रशंसकों को मैच का आनंद मिलेगा क्योंकि लगातार बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed