सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS Dream11 Prediction: India vs Australia Playing XI, Captain Vice-Captain Players List News in Hindi

IND vs AUS Playing 11: सूर्यकुमार की फॉर्म पर रहेगी नजर, सैमसन या जितेश किसे मिलेगा मौका? बुमराह की होगी वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 28 Oct 2025 12:51 PM IST
विज्ञापन
सार

India vs Australia (IND vs AUS) T20 Playing 11 Prediction: यह लगभग तय है कि भारतीय टीम करीब वही प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी जिसके साथ उसने एशिया कप का खिताब जीता था। भारत के पास टी20 की मजबूत टीम है और इसका पता इस बात से ही चल रहा है कि टीम ने पिछले 10 में से आठ मुकाबले जीते हैं, जबकि एक हारा है।

IND vs AUS Dream11 Prediction: India vs Australia Playing XI, Captain Vice-Captain Players List News in Hindi
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम कंगारूओं के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच बुधवार को पहला टी20 मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम सूर्यकुमार यादव की अगुआई में खेलने उतरेगी। सूर्यकुमार पिछले कुछ समय से फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं और उनसे इस सीरीज में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद रहेगी। 

दोनों टीमों के बीच देखने मिलेगी कड़ी टक्कर
यह लगभग तय है कि भारतीय टीम करीब वही प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी जिसके साथ उसने एशिया कप का खिताब जीता था। भारत के पास टी20 की मजबूत टीम है और इसका पता इस बात से ही चल रहा है कि टीम ने पिछले 10 में से आठ मुकाबले जीते हैं, जबकि एक हारा है। वहीं, टीम का एक मैच टाई रहा था। भारतीय टीम के लिए चुनौती आसान नहीं रहेगी क्योंकि कंगारू टीम भी फॉर्म में है और उसने भारत की तरह पिछले 10 में से आठ मैच जीते हैं, जबकि एक मैच में उसे हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बारिश में धुला भी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कप्तान के तौर पर बेहतर है सूर्यकुमार का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार भले ही बल्ले से योगदान नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड शानदार है। सूर्यकुमार की अगुआई में भारत ने अब तक 29 में से 23 मुकाबले जीते हैं और इस दौरान टीम ने आक्रामक होकर बल्लेबाजी की है और पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर हमलावर रहे हैं। सूर्यकुमार के नेतृत्व में भारत ने अब तक कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज नहीं गंवाई है और हाल ही में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब भी जीता था। 

टी20 विश्व कप 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में भारत की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये सीरीज काफी अहम है। भारत को इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले करीब 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया में टीम को सकारात्मक नतीजे मिलते हैं तो इससे टीम का मनोबल बढ़ेगा। मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार की फॉर्म को लेकर चिंताओं को खारिज किया, लेकिन सूर्यकुमार को जल्द ही फॉर्म में लौटना होगा। 

गिल-अभिषेक करेंगे पारी की शुरुआत
एक बार फिर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। एशिया कप में अभिषेक शानदार फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी उनसे इसी तरह का प्रदर्शन करने की उम्मीद थी। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर अभिषेक के सामने चुनौती रहेगा, ऐसे में कप्तान का योगदान काफी महत्वपूर्ण होगा। वहीं, चौथे स्थान पर तिलक वर्मा उतरेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में शिवम दुबे पर बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करने का जिम्मा रहेगा। एशिया कप फाइनल में साहसिक पारी खेलने वाले तिलक वर्मा और अक्षर पटेल मध्य क्रम का जिम्मा संभालेंगे, जबकि अगर भारत एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरेगा तो रिंकू सिंह की जगह भी एकादश में बन सकती है। 

सैमसन को मिल सकती है तरजीह
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को जितेश शर्मा पर तरजीह मिल सकती है। सैमसन ने पूरे एशिया कप के दौरान विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था और वह पहले मैच में भी प्लेइंग-11 में शामिल रह सकते हैं। ऐसे में जितेश को एकादश में जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। गेंदबाजी की बात करें को स्पिन विभाग का जिम्मा अक्षर और वरुण चक्रवर्ती संभालेंगे, जबकि भारत दो विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। इस स्थिति में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह टीम प्रबंधन की पसंद होंगे। बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे और टी20 सीरीज से वह टीम में वापसी करेंगे। 

मानुका ओवल की पिच पर बाउंस देखने मिल सकती है और अगर टीम प्रबंधन तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा तो हर्षित बुमराह और अर्शदीप के साथ जिम्मा संभालेंगे। इस स्थिति में रिंकू के लिए प्लेइंग-11 में जगह नहीं बन सकेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत पहले टी20 में किस संयोजन के साथ उतरता है। 

इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह। 
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवन, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, जोश हेजलवुड।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed