सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Yashasvi Jaiswal set to feature for Mumbai against Rajasthan in Ranji Trophy ahead of South Africa series

Yashasvi Jaiswal: द. अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे यशस्वी, तीसरे दौर में लेंगे हिस्सा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 28 Oct 2025 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा और यशस्वी इस चुनौती के लिए तैयार होना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यशस्वी ने मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है।

Yashasvi Jaiswal set to feature for Mumbai against Rajasthan in Ranji Trophy ahead of South Africa series
यशस्वी जायसवाल - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं। यशस्वी मुंबई के लिए एक नवंबर से राजस्थान के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में हिस्सा लेंगे। यशस्वी हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। 

नवंबर में होनी है दक्षिण अफ्रीका से सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा और यशस्वी इस चुनौती के लिए तैयार होना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यशस्वी ने मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल को अपनी उपलब्धता की जानकारी दे दी है। यशस्वी ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। अगर यशस्वी इस मैच में खेलते हैं तो वह टीम में बरकरार रहने का फैसला करने के बाद अपना पहला मैच खेलेंगे। मालूम हो कि यशस्वी ने मुंबई टीम छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन बाद में वह इससे पलट गए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

यशस्वी का घरेलू करियर
यशस्वी ने 2019 में डेब्यू करने के बाद से 46 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 56.50 के औसत से 4520 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक शामिल हैं। 2021-22 में रणजी ट्रॉफी का पूरा सत्र खेले यशस्वी ने तीन मैचों में 498 रन बनाए थे जिसमें छह पारियों में तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल था। मुंबई को फाइनल में पहुंचाने में यशस्वी की भूमिका काफी अहम थी। इतना ही नहीं उन्होंने 33 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 52.62 के औसत से 1526 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक शामिल हैं। टी20 में यशस्वी ने 33.05 के औसत और 149 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3537 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed