{"_id":"68ffb3b9084947d0a403e0bf","slug":"shahbaz-shines-prithvi-shaw-wreaks-havoc-in-the-ranji-trophy-know-details-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranji Trophy Round-up: रणजी ट्रॉफी में शाहबाज का जलवा, पृथ्वी शॉ का तूफान; कई मुकाबले रोमांचक मोड़ पर पहुंचे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ranji Trophy Round-up: रणजी ट्रॉफी में शाहबाज का जलवा, पृथ्वी शॉ का तूफान; कई मुकाबले रोमांचक मोड़ पर पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
सार
देशभर में खेले जा रहे ग्रुप स्टेज मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने टीमों की स्थिति मजबूत करने की कोशिश की। कहीं स्पिनरों ने कहर बरपाया तो कहीं युवा बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेलकर टीम को मुश्किल हालात से उबारा।
पृथ्वी शॉ
- फोटो : BCCI Domestic
विज्ञापन
विस्तार
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में सोमवार का दिन कई रोमांचक मुकाबलों और व्यक्तिगत प्रदर्शनों का गवाह बना। देशभर में खेले जा रहे ग्रुप स्टेज मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने टीमों की स्थिति मजबूत करने की कोशिश की। कहीं स्पिनरों ने कहर बरपाया तो कहीं युवा बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेलकर टीम को मुश्किल हालात से उबारा।
शाहबाज के छह विकेट से बंगाल का पलड़ा भारी
कोलकाता में खेले जा रहे ग्रुप सी मैच में बंगाल के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कहर बरपाते हुए 34 रन देकर छह विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी से गुजरात की टीम पहली पारी में 167 रन पर सिमट गई।
पहली पारी में 279 रन बनाने वाले बंगाल को 112 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में सुदीप कुमार घरामी (54) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (25) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और टीम ने छह विकेट पर 170 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर अनुस्तुप मजूमदार 44 और शाहबाज 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। गुजरात की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 48 रन पर चार विकेट झटके।
कोलकाता में खेले जा रहे ग्रुप सी मैच में बंगाल के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने कहर बरपाते हुए 34 रन देकर छह विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी से गुजरात की टीम पहली पारी में 167 रन पर सिमट गई।
पहली पारी में 279 रन बनाने वाले बंगाल को 112 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में सुदीप कुमार घरामी (54) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (25) ने अच्छी शुरुआत दिलाई और टीम ने छह विकेट पर 170 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर अनुस्तुप मजूमदार 44 और शाहबाज 20 रन बनाकर क्रीज पर थे। गुजरात की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 48 रन पर चार विकेट झटके।
विज्ञापन
विज्ञापन
निश्चल और लेमटूर के शतक से तमिलनाडु निराश
बेंगलुरु में ग्रुप ए मुकाबले में नगालैंड के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के 512 रन के जवाब में नगालैंड ने पांच विकेट पर 365 रन बनाए। निश्चल ने नाबाद 161 (350 गेंद, 24 चौके) और इमलीवती लेमटूर ने नाबाद 115 (203 गेंद, 17 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारियां खेलीं। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 205 रन की साझेदारी निभाई। तमिलनाडु के गुरजपनीत सिंह, जिन्होंने पिछले दिन हैट्रिक ली थी, सोमवार को कोई विकेट नहीं ले सके।
बेंगलुरु में ग्रुप ए मुकाबले में नगालैंड के बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के 512 रन के जवाब में नगालैंड ने पांच विकेट पर 365 रन बनाए। निश्चल ने नाबाद 161 (350 गेंद, 24 चौके) और इमलीवती लेमटूर ने नाबाद 115 (203 गेंद, 17 चौके, 3 छक्के) की शानदार पारियां खेलीं। दोनों ने छठे विकेट के लिए नाबाद 205 रन की साझेदारी निभाई। तमिलनाडु के गुरजपनीत सिंह, जिन्होंने पिछले दिन हैट्रिक ली थी, सोमवार को कोई विकेट नहीं ले सके।
पृथ्वी शॉ ने जड़ा तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक
चंडीगढ़ में ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 141 गेंदों में दोहरा शतक ठोककर रिकॉर्ड बुक में जगह बना ली। पृथ्वी ने 156 गेंदों में 29 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 222 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने दूसरी पारी 52 ओवर में तीन विकेट पर 359 रन बनाकर घोषित की। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भारतीय की ओर से तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। उनसे तेज केवल रवि शास्त्री (123 गेंद) और तन्मय अग्रवाल (119 गेंद) रहे हैं। जवाब में चंडीगढ़ ने एक विकेट पर 129 रन बनाए, जिसमें अर्जुन आजाद 63 और मनन वोहरा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
चंडीगढ़ में ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 141 गेंदों में दोहरा शतक ठोककर रिकॉर्ड बुक में जगह बना ली। पृथ्वी ने 156 गेंदों में 29 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 222 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने दूसरी पारी 52 ओवर में तीन विकेट पर 359 रन बनाकर घोषित की। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भारतीय की ओर से तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। उनसे तेज केवल रवि शास्त्री (123 गेंद) और तन्मय अग्रवाल (119 गेंद) रहे हैं। जवाब में चंडीगढ़ ने एक विकेट पर 129 रन बनाए, जिसमें अर्जुन आजाद 63 और मनन वोहरा 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।
धुल और दोसेजा ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच ग्रुप डी मैच में यश धुल (70) और आयुष दोसेजा (62*) की बदौलत दिल्ली ने अपनी कुल बढ़त 329 रन तक पहुंचा दी। पहली पारी में 133 रन की बढ़त के बाद दिल्ली ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 196 रन बनाए। धुल और दोसेजा के बीच 125 रन की साझेदारी रही। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा, लेकिन दिल्ली जीत की मजबूत स्थिति में है।
दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के बीच ग्रुप डी मैच में यश धुल (70) और आयुष दोसेजा (62*) की बदौलत दिल्ली ने अपनी कुल बढ़त 329 रन तक पहुंचा दी। पहली पारी में 133 रन की बढ़त के बाद दिल्ली ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 196 रन बनाए। धुल और दोसेजा के बीच 125 रन की साझेदारी रही। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा, लेकिन दिल्ली जीत की मजबूत स्थिति में है।
अन्य मुकाबले
- रेलवे के 333 रन के जवाब में उत्तराखंड ने पांच विकेट पर 310 रन बनाए। युवराज चौधरी (92) और भूपेन लालवानी (78) ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
- बड़ौदा ने 363 रन बनाए और आंध्र को 43/2 पर रोक दिया। भार्गव भट्ट ने दोनों विकेट लिए।
- झारखंड के 332 रन के जवाब में विदर्भ ने अमन मोखाडे (145*) की पारी से 239/2 रन बनाए।
- उत्तर प्रदेश ने ओडिशा के 243 रन के जवाब में 380/6 रन बनाए। करण शर्मा (121) और अराध्य यादव (101 रिटायर्ड हर्ट) ने शतक जड़े।
- सौराष्ट्र के 260 रन के बाद मध्य प्रदेश ने यश दुबे (159) और सारांश जैन (103*) की बदौलत 355/9 रन बनाकर 95 रन की बढ़त ली।
- पंजाब ने हरनूर सिंह (170) और प्रेरित दत्ता (74) की मदद से 436 रन बनाए, जबकि केरल ने जवाब में 158/4 रन बनाए। अंकित शर्मा ने 4 विकेट लेने के साथ 62 रन भी बनाए।