{"_id":"68ff8613c4f4f3ae8c02f89a","slug":"shafali-verma-approved-as-replacement-for-pratika-rawal-in-india-squad-icc-womens-cricket-world-cup-know-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shafali Verma: शेफाली वर्मा लेंगी प्रतिका की जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनेंगी मंधाना की जोड़ीदार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shafali Verma: शेफाली वर्मा लेंगी प्रतिका की जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनेंगी मंधाना की जोड़ीदार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 27 Oct 2025 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम की ओपनर प्रतिका रावल रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गई थीं। सोमवार को उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
शेफाली वर्मा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 अक्तूबर यानी गुरुवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय महिला टीम को तगड़ा झटका लगा है। स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह अब स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी शेफाली को शामिल करने की मंजूरी दे दी है।
प्रतिका रावल
- फोटो : BCCI Women-x
कैसे चोटिल हुईं प्रतिका?
बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मैच में प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'जिस तरह से वह गिरी, उससे साफ हो गया कि वह नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।' यह घटना बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में हुई। दीप्ति शर्मा की गेंद पर शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला। रावल गेंद रोकने के लिए बाईं ओर दौड़ीं, लेकिन उनका पैर अचानक स्लिप हो गया और उनका टखना मुड़ गया। दर्द से कराहती रावल जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद फिजियो की मदद से वह मैदान से बाहर गईं।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब प्रतिका बल्लेबाज के लिए नहीं आईं, तब स्मृति मंधाना ने अमनजोत कौर के साथ पारी की शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने 8.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें अमनजोत ने नाबाद 15 रन बनाए। मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को नवी मुंबई में खेले गए आखिरी लीग स्टेज मैच में प्रतिका कैच पकड़ते वक्त चोटिल हो गईं, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'जिस तरह से वह गिरी, उससे साफ हो गया कि वह नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।' यह घटना बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में हुई। दीप्ति शर्मा की गेंद पर शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला। रावल गेंद रोकने के लिए बाईं ओर दौड़ीं, लेकिन उनका पैर अचानक स्लिप हो गया और उनका टखना मुड़ गया। दर्द से कराहती रावल जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद फिजियो की मदद से वह मैदान से बाहर गईं।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब प्रतिका बल्लेबाज के लिए नहीं आईं, तब स्मृति मंधाना ने अमनजोत कौर के साथ पारी की शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने 8.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें अमनजोत ने नाबाद 15 रन बनाए। मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शेफाली वर्मा
- फोटो : ANI
शेफाली टीम में शामिल
प्रतिका की जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है। 21 वर्षीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड वनडे में शानदार है। उन्होंने अब तक खेले 29 मुकाबलों में चार अर्धशतकों की मदद से 644 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71* रनों का रहा है। शेफाली ने पिछला वनडे एक साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं थीं। अब एक बार फिर वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।
प्रतिका की जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी गई है। 21 वर्षीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड वनडे में शानदार है। उन्होंने अब तक खेले 29 मुकाबलों में चार अर्धशतकों की मदद से 644 रन बनाए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71* रनों का रहा है। शेफाली ने पिछला वनडे एक साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम का हिस्सा नहीं थीं। अब एक बार फिर वह मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं।