सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   former India batting coach Abhishek Nayar feels If Abhishek Sharma is in form he will take down Josh Hazlewood

IND vs AUS: 'हेजलवुड की लय बिगाड़ देंगे', इस पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच ने अभिषेक की फॉर्म पर भरोसा जताया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 28 Oct 2025 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार

अभिषेक नायर ने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज अभिषेक में जोश हेजलवुड पर हावी होने की क्षमता है जो भारत के खिलाफ पिछले तीन वनडे मैचों में शानदार फॉर्म में दिखे थे।

former India batting coach Abhishek Nayar feels If Abhishek Sharma is in form he will take down Josh Hazlewood
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भले ही वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया हो, लेकिन उनके सामने अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज की चुनौती नहीं टिक पाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले नायर ने कहा कि अगर अभिषेक फॉर्म में हों तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है। 

एशिया कप में शानदार फॉर्म में थे अभिषेक 
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में थे जहां वह शीर्ष स्कोरर रहे थे। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत को अजेय रहते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल के एक शानदार सीजन के बाद टी20 क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाज अभिषेक ने 2024 से अपने करियर में कई ऊंचाइयां हासिल की है। अभिषेक नायर ने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज में जोश हेजलवुड पर हावी होने की क्षमता है जो भारत के खिलाफ पिछले तीन वनडे मैचों में शानदार फॉर्म में दिखे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

अभिषेक ने कहा, अगर अभिषेक शर्मा फॉर्म में हैं तो हेजलवुड आउट ऑफ फॉर्म होंगे। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं वह पहली गेंद पर चौका या छक्का लगाने के लिए जाने जाते हैं। अगर आप पावरप्ले में डर पैदा करते हैं तो यह पूरी पारी में बना रहता है। अभिषेक शर्मा का खेल पर यही प्रभाव है। अगर वह छह ओवर बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 60 से 80 के बीच स्कोर करेगा। इससे उनके साथी बल्लेबाजों पर दबाव कम होगा, जबकि विरोधी टीम पर दबाव बढ़ेगा। 

वनडे सीरीज में हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान
हेजलवुड ने वनडे सीरीज के तीनों मैचों में भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और पहले दो मैचों में पर्थ और एडिलेड की पिचों पर भरपूर उछाल हासिल करके शीर्ष क्रम के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। दूसरे वनडे में उनका स्पेल खास तौर पर प्रभावशाली रहा, हालांकि बदकिस्मती से उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नायर ने कहा कि हेजलवुड का सामना करना अभिषेक के लिए बड़ी चुनौती होगी और अभिषेक भारत और यूएई में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी दबदबा बनाने के लिए उत्सुक होंगे। 

नायर ने कहा, यह उनके लिए एक बड़ी परीक्षा होगी खासकर हेजलवुड के खिलाफ जो अच्छी लय में हैं और अतिरिक्त उछाल हासिल कर रहे हैं। हालांकि मुझे लगता है कि आईपीएल और दक्षिण अफ्रीका में खेलकर उन्होंने काफी अनुभव हासिल कर लिया है। वह निडर मानसिकता का है और ऑस्ट्रेलिया में अपना नाम कमाना चाहेगा। यह उसके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि यहां सम्मान अर्जित करना बहुत संतोषजनक है। मैं उसके बारे में जितना जानता हूं उसके अनुसार वह इस सीरीज में जरूर अपना नाम कमाना चाहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed