{"_id":"68ff4bb1c49fcac54405d8cb","slug":"sarfaraz-khan-is-not-disappointed-for-not-getting-chance-in-indian-team-shares-social-media-post-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sarfaraz Khan: भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने से निराश हैं सरफराज खान? सोशल मीडिया पर किया क्रिप्टिक पोस्ट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sarfaraz Khan: भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने से निराश हैं सरफराज खान? सोशल मीडिया पर किया क्रिप्टिक पोस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 27 Oct 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने से निराश नहीं हैं। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें सरफराज ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' का मशहूर गीत 'रीस्टार्ट' लगाया।
सरफराज खान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नजरअंदाज किए जाने से निराश नहीं हैं। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें सरफराज ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' का मशहूर गीत 'रीस्टार्ट' लगाया। उनकी इस पोस्ट से साफ है कि वह एक बार फिर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
फोटो क्रेडिट: सरफराज खान इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दो मैचों में सरफराज ने की थी शानदार बल्लेबाजी
सरफराज ने अपने पिछले दो फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी, जबकि जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 42 और 32 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंडिया ए टीम में जगह दी जाएगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
सरफराज ने अपने पिछले दो फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 92 रन की पारी खेली थी, जबकि जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 42 और 32 रन बनाए थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें इंडिया ए टीम में जगह दी जाएगी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
फिटनेस पर किया काम
जानकारी के मुताबिक, सरफराज को पहले फिटनेस कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था। उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के दौरान खुद को फिट करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के चलते करुण नायर ने सरफराज को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे के बाद करुण नायर बाहर हो गए, लेकिन सरफराज की वापसी फिर भी नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक, सरफराज को पहले फिटनेस कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था। उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के दौरान खुद को फिट करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पहले कहा था कि रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने के चलते करुण नायर ने सरफराज को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे के बाद करुण नायर बाहर हो गए, लेकिन सरफराज की वापसी फिर भी नहीं हुई।