Pratika Rawal Injured: चोटिल प्रतिका रावल महिला विश्व कप से बाहर, सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका
महिला विश्व कप में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। इस मुकाबले से पहले हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, स्टार ओपनर प्रतिका रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
विस्तार
यह घटना बांग्लादेश की पारी के 21वें ओवर में हुई। दीप्ति शर्मा की गेंद पर शर्मिन अख्तर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला। रावल गेंद रोकने के लिए बाईं ओर दौड़ीं, लेकिन उनका पैर अचानक स्लिप हो गया और उनका टखना मुड़ गया। दर्द से कराहती रावल जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद फिजियो की मदद से वह मैदान से बाहर गईं।
इसके बाद वह भारत की पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरीं। उनकी जगह अमनजोत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने 8.4 ओवर तक बल्लेबाजी की, जिसमें अमनजोत ने नाबाद 15 रन बनाए। मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।
Another painful injury alongside Shreyas Iyer.
— AntiBazballian ™ (Joe Root Paglu) (@rs_3702) October 27, 2025
Wishing Pratika Rawal a very speedy recovery. Playing on wet outfield is a big risk nowadays.
Get well soon 💐💐♥️♥️ pic.twitter.com/7wyEQHBtcW
वनडे विश्व कप 2025 में भारत की 25 वर्षीय स्टार बल्लेबाज प्रतिका सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। अब तक खेले सात मैचों में उन्होंने एक शतक और एक ही अर्धशतक की मदद से 308 रन बनाए हैं। इस मामले में शीर्ष पर स्मृति मंधाना हैं जो अब तक 350 रन बना चुकी हैं। भारत का 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में सामना होगा।