सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Cricket Australia confirmed that captain Pat Cummins will miss the first Test against England in Ashes

Ashes Test: पहले एशेज टेस्ट से पैट कमिंस बाहर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि; ये बल्लेबाज करेगा कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 09:39 AM IST
विज्ञापन
सार

पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच में कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जिनका साथ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर देंगे।

Cricket Australia confirmed that captain Pat Cummins will miss the first Test against England in Ashes
पैट कमिंस - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी है। यह तय माना जा रहा था कि कमिंस एशेज के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे क्योंकि वह पीठ की चोट से अब तक पूरी तरह नहीं उबर सके हैं। इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीड खेलनी है जो एक मजबूत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच रही है।

भारत के खिलाफ सीरीज से रहे बाहर
कमिंस की अनुपस्थिति में एशेज टेस्ट के शुरुआती मैच में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि पैट कमिंस अपनी वापसी की तैयारी के लिए जल्द ही गेंदबाजी शुरू करेंगे। 32 वर्षीय कमिंस ने जुलाई में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तुरंत बाद हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। इसके बाद कमिंस न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कमिंस के कार्यभार पर बरतनी होगी सावधानी 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में इस बात को लेकर चिंता है कि क्या यह तेज गेंदबाज पूरी एशेज सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगा? लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जब बताया कि कमिंस जल्द ही गेंदबाजी शुरू करेंगे, इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि कमिंस सीरीज का हिस्सा रहेंगे। कमिंस को पूरी तरह से फिट रहना होगा, क्योंकि एशेज के आखिरी तीन टेस्ट मैच तीन सप्ताह के अंदर खेले जाने हैं। तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड में शुरू होगा और सीरीज का समापन चार जनवरी को सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के साथ होगा। मैचों के बीच कम समय के अंतराल को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से कमिंस के कार्यभार को बहुत सावधानी से प्रबंधित करने की उम्मीद है। उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजों का रोटेशन भी एक महत्वपूर्ण विचार होगा। 

हेजलवुड की फिटनेस को लेकर चिंताएं बरकरार
पर्थ में होने वाले सीरीज के पहले मैच में कमिंस की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जिनका साथ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर देंगे। हालांकि, हेजलवुड की फिटनेस को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। इस स्टार तेज गेंदबाज ने पिछले आठ वर्षों में केवल एक बार ही पांच मैचों की सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच खेले हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ सिडनी में संपन्न सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे में फील्डिंग करते समय उन्हें अंगुली में चोट भी लग गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed