सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Legspinner Tanveer Sangha will be taking the place of Adam Zampa In Australia's T20I Squad For India Series

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होगा ये स्पिनर, एडम जांपा की लेगा जगह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 10:50 AM IST
विज्ञापन
सार

जांपा का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वह उनके प्रमुख गेंदबाज में से एक हैं। जांपा 106 मैचों में 21.38 की औसत से 131 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Legspinner Tanveer Sangha will be taking the place of Adam Zampa In Australia's T20I Squad For India Series
एडम जांपा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लेग स्पिनर तनवीर संघा 29 अक्तूबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्टार स्पिनर एडम जांपा की जगह लेंगे, जो निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, जांपा अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। लंबी दूरी की यात्रा के कारण वह वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन एडिलेड में उन्होंने मैच जिताऊ चार विकेट लिए थे। जांपा ने सिडनी वनडे में भी हिस्सा लिया था जहां उन्हें 10 ओवर में 50 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला।

जांपा का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए होगा झटका
जांपा का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका होगा क्योंकि वह उनके प्रमुख गेंदबाज में से एक हैं। जांपा 106 मैचों में 21.38 की औसत से 131 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दूसरी ओर, संघा ने सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट लेना शामिल है। उन्होंने इस प्रारूप में 24.90 की औसत से 10 विकेट लिए हैं और आखिरी बार 2023 के अंत में भारत के खिलाफ इस प्रारूप में खेले थे। वह बिग बैश लीग (बीबीएल) में सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

कुहैनमैन के साथ स्पिन विभाग का जिम्मा संभालेंगे संघा
संघा ने भारत ए के साथ घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए सात विकेट लिए थे और वर्तमान में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के लिए चार मैचों में 10 विकेट लेकर वनडे कप में शीर्ष पर हैं। संघा मैथ्यू कुहैनमैन के साथ स्पिन विभाग का जिम्मा संभालेंगे। 21 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज की तैयारी में जुटे ऑस्ट्रेलिया ने अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव किया है। जोश हेजलवुड पहले दो मैचों में खेलेंगे, जबकि सीन एबॉट भी सिर्फ दो मैचों का हिस्सा होंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 विश्व कप 2024 विजेता टीम के 20 वर्षीय स्टार खिलाड़ी महली बियर्डमैन तीसरे, चौथे और पांचवें मैच के लिए टीम का हिस्सा हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू नहीं करने वाले बियर्डमैन भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप फाइनल प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट लिए थे और उदय सहारन और मुशीर खान के विकेट लिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed