{"_id":"68ff2a23c4d8a0f25303c51f","slug":"board-of-control-for-cricket-in-india-issue-statement-regarding-shreyas-iyer-fitness-details-and-updates-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shreyas Iyer: श्रेयस की फिटनेस पर बीसीसीआई ने दी जानकारी, माता-पिता भी जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shreyas Iyer: श्रेयस की फिटनेस पर बीसीसीआई ने दी जानकारी, माता-पिता भी जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 27 Oct 2025 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार
बीसीसीआई के अनुसार स्कैन से पता चला कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। श्रेयस को आंतरिक रक्तस्त्राव हो रहा है जिस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
श्रेयस अय्यर
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जानकारी दी है। श्रेयस सिडनी के अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी। बताया जा रहा है कि श्रेयस को आंतरिक रक्तस्त्राव हो रहा है जिस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है। अब बीसीसीआई ने भी इस बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर बयान जारी किया है।
टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ ही रहेंगे
बीसीसीआई के अनुसार स्कैन से पता चला कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। बीसीसीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा, श्रेयस अय्यर की बाई पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस की दैनिक प्रगति का आकलन करने के लिए उनके साथ सिडनी में रहेंगे।
बीसीसीआई के अनुसार स्कैन से पता चला कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। बीसीसीआई ने सोमवार को जारी बयान में कहा, श्रेयस अय्यर की बाई पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस की दैनिक प्रगति का आकलन करने के लिए उनके साथ सिडनी में रहेंगे।
Medical update on Shreyas Iyer. Details 🔽 #TeamIndia | #AUSvIND https://t.co/8LTbv7G1xy
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे चोटिल हुए श्रेयस?
यह घटना तब हुई जब तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एलेक्स कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला। बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े अय्यर ने तेजी से दौड़ लगाई और सफलतापूर्वक कैच पकड़ा लिया, लेकिन जमीन पर गिरते समय उनकी बाईं पसलियों पर जोरदार झटका लगा। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनके स्वास्थ्य में सुधार के आधार पर उन्हें दो से सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि रक्तस्राव के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐसा करना आवश्यक है।
यह घटना तब हुई जब तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान एलेक्स कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला। बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़े अय्यर ने तेजी से दौड़ लगाई और सफलतापूर्वक कैच पकड़ा लिया, लेकिन जमीन पर गिरते समय उनकी बाईं पसलियों पर जोरदार झटका लगा। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनके स्वास्थ्य में सुधार के आधार पर उन्हें दो से सात दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि रक्तस्राव के कारण संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐसा करना आवश्यक है।
एक सप्ताह तक अस्पताल में रह सकते हैं श्रेयस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस के माता-पिता उन्हें देखने के लिए जल्द ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने तत्काल वीजा के लिए आवेदन कर दिया है। 31 वर्षीय अय्यर को भारत वापस जाने के लिए फिट घोषित किए जाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक सिडनी के अस्पताल में रहना होगा। श्रेयस भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं जिसे 29 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रेयस के माता-पिता उन्हें देखने के लिए जल्द ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने तत्काल वीजा के लिए आवेदन कर दिया है। 31 वर्षीय अय्यर को भारत वापस जाने के लिए फिट घोषित किए जाने से पहले कम से कम एक सप्ताह तक सिडनी के अस्पताल में रहना होगा। श्रेयस भारतीय टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं जिसे 29 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है।