सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Agarkar-led selection committee member RP Singh held lengthy discussons with Mohammed Shami? report revealed

Mohammed Shami: नाराजगी के बीच शमी से चयन समिति के इस सदस्य ने की बात? रणजी मैच के दौरान हुई लंबी चर्चा; जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार

हाल ही में अगरकर की अगुआई वाली चयनसमिति में शामिल किए गए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने शमी के साथ लंबी चर्चा की है। बंगाल और गुजरात के बीच रविवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन शमी और आरपी सिंह के बीच बातचीत हुई है।

Agarkar-led selection committee member RP Singh held lengthy discussons with Mohammed Shami? report revealed
मोहम्मद शमी - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम से बाहर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। शमी ने इसे लेकर नाराजगी जताई थी और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बयान पर पलटवार भी किया था। अब खबर सामने आ रही है कि चयन समिति के सदस्य आरपी सिंह ने रणजी मैच के दौरान शमी से लंबी बात की है। 

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं शमी
शमी करीब आठ महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए नहीं चुने जाने पर कहा था कि वह पूरी तरह फिट हैं और बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की उपलब्धता ही इसका सबूत है। शमी ने बयान अगरकर की उस बात पर दिया था जिसमें उन्होंने शमी को बाहर रखने का कारण फिटनेस को बताया था। शमी ने कहा था कि चयनकर्ता को अपनी फिटनेस की जानकारी देना उनका काम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में अगरकर की अगुआई वाली चयनसमिति में शामिल किए गए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने शमी के साथ लंबी चर्चा की है। बंगाल और गुजरात के बीच रविवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन शमी और आरपी सिंह के बीच बातचीत हुई है। रिपोर्ट में कहा गया, पिछले सप्ताह अजित अगरकर और मोहम्मद शमी के बीच विवाद के बाद नवनियुक्त चयनकर्ता आरपी सिंह बंगाल बनाम गुजरात मुकाबले के लिए ईडन गार्डन्स पहुंचे थे। उन्होंने दिन के खेल की समाप्ति के बाद शमी से लंबी बातचीत की। 

शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन
इस महीने की शुरुआत में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और रणजी मैच में सात विकेट लेकर बंगाल की उत्तराखंड पर आठ विकेट से जीत में अहम योगदान दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने बंगाल के लिए दूसरी पारी में चार विकेट सहित सात विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed