सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Womens World Cup 2025: Smriti Mandhana chooses Arundhati reddy as best fielder BCCI shares video

Women WC: सर्वश्रेष्ठ फील्डर अवॉर्ड की दौड़ में शामिल थीं ये चार खिलाड़ी, मंधाना ने इन्हें पहनाया मेडल; वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 27 Oct 2025 03:55 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को ड्रेसिंग रूम का वीडियो साझा कर 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर अवॉर्ड' जीतने वाली महिला खिलाड़ी का एलान किया।

Womens World Cup 2025: Smriti Mandhana chooses Arundhati reddy as best fielder BCCI shares video
भारतीय महिला टीम - फोटो : BCCI Women-x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला वनडे विश्व कप का लीग स्टेज समाप्त हो चुका है। अब बारी है सेमीफाइनल राउंड की, जिसमें इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका से और भारत की ऑस्ट्रेलिया से टक्कर होगी। इससे पहले रविवार को भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया आखिरी लीग स्टेज मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। भले ही यह मुकाबला बेनतीजा रहा, लेकिन जितनी भी देर खेल हुआ भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कौशल से सभी को प्रभावित किया। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ड्रेसिंग रूम का वीडियो साझा कर 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर अवॉर्ड' जीतने वाली महिला खिलाड़ी का एलान किया।

मंधाना ने अरुंधति को चुना सर्वश्रेष्ठ फील्डर
बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई इस वीडियो में टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने राधा यादव, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल और अरुंधति रेड्डी की तारीफ करते देखा जा सकता है। इसके बाद टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अरुंधति रेड्डी को सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना और उन्हें मेडल पहनाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत-बांग्लादेश मैच रद्द हुआ
महिला वनडे विश्व कप 2025 का आखिरी लीग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। रविवार को भारतीय टीम का बांग्लादेश से सामना हुआ, लेकिन नवी मुंबई में तेज बारिश के कारण यह मैच बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। अब भारत सेमीफाइनल में 30 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 27 ओवर में नौ विकेट खोकर 119 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम इंडिया ने जवाब में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और बाद में मैच को बिना परिणाम घोषित कर दिया गया। बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ और इसे 43-43 ओवर का किया गया था। लेकिन बीच में दोबारा बारिश आने से मैच को घटाकर 27-27 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद भी मौसम साफ नहीं हुआ और अंततः मैच को पूरी तरह रद्द करना पड़ा। नतीजतन, दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed