सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian cricket team is unlikely to travel to Bangladesh for six-match white ball series
ENG 1st Inning
351/5 (73.4 ov)
Harry Brook 137(204)*
Jamie Smith 156 (166)
Day 3 - Session 2, England trail by 236 runs.

IND vs BAN: सीमित ओवर की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा नहीं करेगी भारतीय टीम? रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 04 Jul 2025 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज 17 अगस्त से शुरू होनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत पहले तीन वनडे मैच खेलेगा और फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Indian cricket team is unlikely to travel to Bangladesh for six-match white ball series
भारतीय टीम - फोटो : PTI
loader

विस्तार
Follow Us

भारत को इस साल सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मतभेदों को चलते इस पर संकट के बादल छा गए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस दौरे पर नहीं जाने की सलाह दी है। अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा स्थगित हो सकता है। 
विज्ञापन
Trending Videos

बीसीसीआई ने नहीं दी है आधिकारिक जानकारी
भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार संबंधी तनाव भी चल रहा है। 17 मई को भारत सरकार ने बांग्लादेश से रेडीमेड गारमेंट्स सहित अन्य वस्तुओं के आयात पर प्रमुख मार्ग प्रतिबंधों की घोषणा की थी। बांग्लादेश दौरे को लेकर एक सूत्र ने कहा, 'बांग्लादेश में राजनीतिक स्थिति स्थिर नहीं है और कूटनीतिक गतिरोध के मद्देनजर भारत सरकार ने बीसीसीआई को इस दौरे पर आगे न बढ़ने की सलाह दी है।' हालांकि, दौरे को लेकर बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इंग्लैंड दौरे पर है भारतीय टीम 
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है जहां वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत का इंग्लैंड दौरा चार अगस्त तक चलेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज 17 अगस्त से शुरू होनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, भारत पहले तीन वनडे मैच खेलेगा और फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश दौरे के बाद भारत को अक्तूबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। 

रोहित-कोहली को खेलते देखने का बढ़ेगा इंतजार
अगर भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित होता है तो इससे रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रशंसकों को झटका लग सकता है। दरअसल, रोहित और कोहली अब भारत के लिए वनडे में ही खेलेंगे क्योंकि इन दोनों ने टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। इनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह रोहित-कोहली की जोड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते देखेंगे, लेकिन अगर भारत इस दौरे पर नहीं गई तो रोहित-कोहली के मैदान पर दिखने का इंतजार बढ़ जाएगा।

सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित है बीसीसीआई
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'जाहिर है बीसीसीआई बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति को लेकर चिंतित है।' समझा जाता है कि बीसीसीआई चाहता है कि यह दौरा तभी हो जब बांग्लादेश में आम चुनाव हो जाएं और स्थिर सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखे। बांग्लादेश में चुनाव जल्द ही होने की उम्मीद नहीं है। बांग्लादेश में फिलहाल अंतरिम सरकार है जिसके प्रमुख मोहम्मद युनूस हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed