ENG 1st Inning
355/5 (75 ov)
Harry Brook 140(209)*
Jamie Smith 157 (169)
Tea Break : Day 3 - England trail by 232 runs.
Live
Ind vs Eng Live Score: स्मिथ और ब्रूक के बीच 270+ रन की साझेदारी, चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 355/5
{"_id":"6867891ed21ed1da630a9fc3","slug":"ind-vs-eng-live-cricket-score-india-vs-england-2nd-test-tendulkar-anderson-trophy-2025-at-edgbaston-2025-07-04","type":"live","status":"publish","title_hn":"Ind vs Eng Live Score: स्मिथ और ब्रूक के बीच 270+ रन की साझेदारी, चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 355\/5","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बर्मिंघम
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 04 Jul 2025 08:13 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Live Cricket Score, India vs England (Ind vs Eng) 2nd Test 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। भारत ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 587 रन बनाए हैं। फिलहाल इंग्लैंड की पहली पारी जारी है।

हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ
- फोटो : ANI

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
08:12 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 355/5
जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच 323 गेंदों में 271 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर 355/5 है। भारत से अभी भी टीम 232 रन पीछे है।07:57 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: स्मिथ-ब्रूक के बीच 250 रन की साझेदारी पूरी
स्मिथ और ब्रूक के बीच 250 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड का स्कोर 330 के पार पहुंच गया है।07:31 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: जेमी स्मिथ ने पूरे किए 150 रन
जेमी स्मिथ ने 144 गेंदों में 150 रन पूरे कर लिए। वह छठे विकेट के लिए हैरी ब्रूक के साथ 239 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। दोनों भारत के सामने दीवार बन गए हैं। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 320 रनों के पार पहुंच गया है।07:13 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा
दूसरे सत्र में भी स्मिथ और ब्रूक भारत के लिए मुसीबत बने हैं। दोनों के बीच 210 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी 300 रनों के पार पहुंच गया है।06:38 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: स्मिथ-ब्रूक के बीच 200 रन की साझेदारी पूरी
स्मिथ और ब्रूक भारतीय गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन गए हैं। दोनों के बीच 200 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है और दोनों अपने-अपने शतक भी पूरे कर चुके हैं। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की छठे या उससे निचले विकेट के लिए यह पहली 200+ रनों की साझेदारी है। इससे पहले इंग्लैंड के लिए इस स्थिति में सर्वोच्च साझेदारी 198 रनों की थी, जो रूट और जेम्स एंडरसन के बीच 2014 में ट्रेंट ब्रिज में हुई थी। वह अब भी टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। टेस्ट इतिहास में यह तीसरी बार हुआ है जब किसी मैच में छठे या उससे निचले विकेट के लिए दोनों टीमों ने 200+ रन की साझेदारी की हो। इससे पहले यह कारनामा 1955 में वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (ब्रिजटाउन) और 2009 में भारत बनाम श्रीलंका (अहमदाबाद) टेस्ट में हुआ था। भारत को छठे विकेट की तलाश है। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 280 के पार पहुंच गया है।06:28 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: स्मिथ के बाद ब्रूक का भी शतक
जेमी स्मिथ के बाद हैरी ब्रूक ने भी शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 137 गेंदों में अपने करियर का नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। पिछले मैच की पहली पारी में ब्रूक 99 पर आउट हो गए थे। हालांकि, अब उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया है। छठे विकेट के लिए स्मिथ और ब्रूक के बीच 190 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर भी 270 रनों के पार पहुंच गया है। भारत को छठे विकेट की तलाश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
06:13 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: दूसरे सत्र का खेल शुरू
दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। हैरी ब्रूक (91) और जेमी स्मिथ (102) क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच 160 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 249 रन है।05:32 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: लंच तक स्कोर 249/5
तीसरे दिन की शुरुआत झटके के साथ हुई। मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए। पहले उन्होंने जो रूट (22) को पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स को भी पवेलियन की राह दिखाई। वह खाता भी नहीं खोल पाए। 84 के स्कोर पर पांच विकेट खो चुकी इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ संकटमोचक साबित हुए। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 154 गेंदों में 165 रनों की साझेदारी हो चुकी है। स्मिथ ने 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। इससे पहले उन्होंने 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। वह 82 गेंदों में 14 चौके और तीन छक्के की मदद से 102 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उनका साथ देने के लिए हैरी ब्रूक भी मौजूद हैं जिन्होंने 127 गेंदों में 91 रन बना लिए हैं। लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम भारत से 338 रन पीछे है।05:30 PM, 04-Jul-2025
Ind vs Eng Live Score: 80 गेंदों में जेमी स्मिथ ने जड़ा शतक
जेमी स्मिथ ने 80 गेंदों में टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और हैरी ब्रूक के साथ 160 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। इंग्लैंड का स्कोर 250 के करीब पहुंच गया है।04:59 PM, 04-Jul-2025