{"_id":"7101e09a-0a5b-11e2-a185-d4ae52ba91ad","slug":"kanpur-youth-will-play-in-ipl","type":"story","status":"publish","title_hn":"आईपीएल में उछलेंगे कंपू के छोरे?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
आईपीएल में उछलेंगे कंपू के छोरे?
कानपुर/स्टाफ रिपोर्टर
Updated Sat, 29 Sep 2012 11:01 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की बोली में इस बार नौ शहरों को शामिल किया गया है। जिसमें कानपुर का भी नाम है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव राजीव शुक्ला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल मैच तभी संभव है जब शहर में होटल, फ्लाइट व स्टेडियम पूरी तरह से फिट और स्तरीय होंगे। श्री शुक्ला शनिवार को कमला क्लब में यूपीसीए की वार्षिक आमसभा में शिरकत करने आए थे।
वार्षिक आमसभा में वर्किंग कमेटी का चयन हुआ। 16 सदस्यीय इस कमेटी में 15 पुराने चेहरे शामिल हैं। जबकि बरेली के एचसी कपूर की जगह मथुरा के कमल चावला को शामिल किया गया है। वर्किंग कमेटी में ज्योति बाजपेई, एस के अग्रवाल, ईश्वरचंद्र गुप्ता, इंद्र नारायण गर्ग, अरुण अवस्थी (सभी कानपुर), लखनऊ के नवनीत सहगल, पीडी पाठक, आगरा के जीडी शर्मा, मुजफ्फरनगर के मनोज पुंडीर, गोरखपुर के जीएन तिवारी, मुरादाबाद के विजय गुप्ता, फतेहपुर के रियासत अली, फिरोजाबाद से प्रदीप गुप्ता, मेरठ से यदुवीर सिंह, गाजियाबाद से मनोज माकर हैं।
आमसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री शुक्ला ने बताया कि यूपी की जूनियर व सीनियर सेलेक्शन कमेटी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन जूनियर व सीनियर टीमों के कोच व मैनेजर बदले गए हैं। अंडर-16 में विकास यादव मैनेजर और इंद्रपाल कोच होंगे। अंडर-19 में रत्नेश मिश्रा कोच और मूसी रजा मैनेजर होंगे। अंडर-14 का कोच संजीव जखमोला को बनाया गया है।
सीनियर में अंडर-25 का कोच सर्वेश मल्होत्रा और मैनेजर सतीश केसरवानी होंगे। इंडिया टीम में सेंट्रल जोन राजेंद्र सिंह हंस को सेलेक्टर बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई नाम गये थे जिसमें राजेंद्र सिंह हंस का नाम चुना गया। धौनी-सहवाग के बीच तनातनी के सवाल पर कहा कि दोनों में अच्छी मित्रता है। मीडिया उनके रिश्तों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर रहा है। आमसभा में यूपीसीए निदेशक ज्योति बाजपेई, शोएब अहमद, एमएम मिश्रा, जीडी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
वार्षिक आमसभा में वर्किंग कमेटी का चयन हुआ। 16 सदस्यीय इस कमेटी में 15 पुराने चेहरे शामिल हैं। जबकि बरेली के एचसी कपूर की जगह मथुरा के कमल चावला को शामिल किया गया है। वर्किंग कमेटी में ज्योति बाजपेई, एस के अग्रवाल, ईश्वरचंद्र गुप्ता, इंद्र नारायण गर्ग, अरुण अवस्थी (सभी कानपुर), लखनऊ के नवनीत सहगल, पीडी पाठक, आगरा के जीडी शर्मा, मुजफ्फरनगर के मनोज पुंडीर, गोरखपुर के जीएन तिवारी, मुरादाबाद के विजय गुप्ता, फतेहपुर के रियासत अली, फिरोजाबाद से प्रदीप गुप्ता, मेरठ से यदुवीर सिंह, गाजियाबाद से मनोज माकर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आमसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री शुक्ला ने बताया कि यूपी की जूनियर व सीनियर सेलेक्शन कमेटी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन जूनियर व सीनियर टीमों के कोच व मैनेजर बदले गए हैं। अंडर-16 में विकास यादव मैनेजर और इंद्रपाल कोच होंगे। अंडर-19 में रत्नेश मिश्रा कोच और मूसी रजा मैनेजर होंगे। अंडर-14 का कोच संजीव जखमोला को बनाया गया है।
सीनियर में अंडर-25 का कोच सर्वेश मल्होत्रा और मैनेजर सतीश केसरवानी होंगे। इंडिया टीम में सेंट्रल जोन राजेंद्र सिंह हंस को सेलेक्टर बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई नाम गये थे जिसमें राजेंद्र सिंह हंस का नाम चुना गया। धौनी-सहवाग के बीच तनातनी के सवाल पर कहा कि दोनों में अच्छी मित्रता है। मीडिया उनके रिश्तों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर रहा है। आमसभा में यूपीसीए निदेशक ज्योति बाजपेई, शोएब अहमद, एमएम मिश्रा, जीडी शर्मा आदि मौजूद रहे।