सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Nepal cricketer Sandeep Lamichhane will surrender in molestation case ready to return to Nepal on October 6

Sandeep Lamichhane Case: दुष्कर्म मामले में क्रिकेटर संदीप लामिछने करेंगे सरेंडर, नेपाल लौटने के लिए तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Sat, 01 Oct 2022 02:21 PM IST
विज्ञापन
सार

संदीप लामिछाने पर 17 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा। इस मामले में पुलिस संदीप की तलाश कर रही है। वह नेपाल छोड़कर भाग चुके हैं।

Nepal cricketer Sandeep Lamichhane will surrender in molestation case ready to return to Nepal on October 6
संदीप लामिछाने - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने दुष्कर्म मामले में सरेंडर करने के लिए तैयार हो गए हैं। उन पर 17 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा। इस मामले में पुलिस संदीप की तलाश कर रही है। वह नेपाल छोड़कर भाग चुके हैं। अब उन्होंने कहा है कि वह सरेंडर करने के लिए तैयार हैं और छह अक्तूबर को देश लौट जाएंगे।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


लामिछाने ने अपनी सफाई में फेसबुक पर लिखा, ''मैं बड़ी आशा और शक्ति के साथ इस बात की पुष्टि करता हूं कि मैं इस छह अक्टूबर 2022 को नेपाल पहुंच रहा हूं और झूठे आरोपों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए खुद को नेपाल के अधिकारियों को सौंप दूंगा। मैं फिर से दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं और न्याय प्रणाली में मेरा अटूट विश्वास है। मैं सभी कानून व्यवस्था में विश्वास करता हूं। मुझे जल्द से जल्द न्याय मिलने की उम्मीद है।''
विज्ञापन
विज्ञापन


लामिछाने ने आगे लिखा, ''मेरे प्रिय शुभचिंतकों, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं निर्दोष हूं और मैंने आपके साथ कोई अन्याय नहीं किया है। मैं जिस अप्रिय स्थिति से गुजरा, उससे मैं उबर गया और मैंने खुद को निर्दोष और साजिश का शिकार साबित करने के लिए तैयार कर लिया है। मुझे यकीन है कि मेरे खिलाफ लगाए गए सभी गलत आरोप समय के साथ सामने आएंगे।''

नेपाल पुलिस ने इंटरपोल से मांगी थी मदद
संदीप के ठिकाने का पता नहीं लगने पर नेपाल पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी। नेपाल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने नेपाल के पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान संदीप लामिछाने के खिलाफ 'डिफ्यूजन' नोटिस जारी किया। नेपाली अदालत ने 17 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म के आरोप में आठ सितंबर को लामिछाने की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। हालांकि, माना जा रहा है कि लामिछाने फिलहाल कैरेबियन देशों में छुपे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed