सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pakistan Cricket Board's selectors might including some new faces in the T20 squad against Sri Lanka

PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नए चेहरों को मौका दे सकता है पाकिस्तान, जानें क्या हैं कारण?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 04 Dec 2025 04:18 PM IST
सार

पाकिस्तान को अगले साल टी20 विश्व कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में पीसीबी कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकता है। इसका मुख्य कारण कुछ प्रमुख खिलाड़ियों का बिग बैश लीग में खेलना है।

विज्ञापन
Pakistan Cricket Board's selectors might including some new faces in the T20 squad against Sri Lanka
पाकिस्तान टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अगले साल टी20 विश्व कप से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति इस सीरीज के लिए टीम में नए चेहरे को शामिल कर सकती है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज सात से 11 जनवरी तक खेली जानी है। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है, ऐसे में यह सीरीज काफी अहम है। 
Trending Videos

पीसीबी ने छह खिलाड़ियों को दिया है एनओसी
पीसीबी इसलिए टीम में नए चेहरों को जगह दे सकता क्योंकि पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर से जनवरी तक चलने वाली बिग बैश लीग में खेलने के लिए छह मुख्य खिलाड़ियों को एनओसी जारी कर रखी है। इसके बाद ही उसने श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम बनाया। यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान के इतने खिलाड़ी बीबीएल में खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, हसन अली, हारिस रऊफ और शादाब खान शामिल हैं। रिजवान को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ी टी20 में पाकिस्तान की टीम के लिए खेल रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीमों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनुबंधित करने की अनुमति देने से पहले यह स्पष्ट कर दिया था कि वे पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पीसीबी के बीच यह सहमति थी कि दिसंबर में पाकिस्तान को कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है और जनवरी के अंतिम सप्ताह तक खिलाड़ी पूरे बिग बैश टूर्नामेंट में खेल सकते हैं। लेकिन अब स्थिति बदल गई है।' पीसीबी ने फखर जमां, हसन नवाज और नसीम शाह को भी एमिरेट्स लीग में खेलने की अनुमति दे दी है, लेकिन यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होने वाली सीरीज से पहले समाप्त हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed