सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sunil Narine Becomes third Cricketer to Claim 600 T20 Wickets

Sunil Narine: सुनील नरेन ने रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराया नाम, 600 टी20 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अबू धाबी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 04 Dec 2025 04:02 PM IST
सार

सुनील नरेन का 600 विकेट का यह सफर न सिर्फ उनके कौशल का उदाहरण है, बल्कि यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक लैंडमार्क मोमेंट भी है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि क्लास और काबिलियत समय के साथ और मजबूत होती है।

विज्ञापन
Sunil Narine Becomes third Cricketer to Claim 600 T20 Wickets
रसेल और सुनील नरेन - फोटो : IPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट में अपनी रहस्यमयी गेंदों से वर्षों तक बल्लेबाजों को परेशान करने वाले सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर ने टी20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बनकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया। यह खास मुकाम उन्होंने बुधवार को खेले गए आईएलटी20 मैच में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ हासिल किया।
Trending Videos

600 नंबर की जर्सी से सम्मान
मैच खत्म होने के बाद अबू धाबी नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने नरेन को उनके इस उपलब्धि की याद में 600 नंबर की स्पेशल एडिशन जर्सी भेंट की। यह जर्सी उनके क्रिकेट करियर के इस अभूतपूर्व रिकॉर्ड को सेलिब्रेट करने के लिए उन्हें दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

टॉम एबेल रहा 600वां शिकार
37 वर्षीय नरेन ने यह उपलब्धि टॉम एबेल का विकेट लेकर हासिल की। इस विकेट के साथ नरेन ने साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक स्पिनर नहीं, बल्कि टी20 इतिहास के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक हैं। नरेन से पहले ऐसा अफगानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ने किया है। राशिद के नाम टी20 में 681 विकेट और ब्रावो के नाम 631 विकेट हैं। इसके बाद नरेन का नंबर आता है। नरेन के बाद इस लिस्ट में इमरान ताहिर हैं, जिन्होंने 570 विकेट लिए हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
क्रमांक खिलाड़ी देश मैच विकेट
1 रशीद खान अफगानिस्तान 499 681
2 ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज 582 631
3 सुनील नरेन वेस्टइंडीज 568 600
4 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 446 570
5 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 462 504
6 आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज 575 499
7 क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड 419 439
8 वहाब रियाज पाकिस्तान 348 413
9 मोहम्मद आमिर पाकिस्तान 348 409
10 मोहम्मद नबी अफगानिस्तान 464 391

नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी में अहम भूमिका
सुनील नरेन कई वर्षों से नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL), त्रिनबागो नाइट राइडर्स (CPL), लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (MLC) और अब अबू धाबी नाइट राइडर्स (ILT20) के लिए खेलते हुए कई मैचों में जीत दिलाई है। नाइट राइडर्स ग्रुप ने प्रेस रिलीज में कहा, 'नरेन की यह उपलब्धि न सिर्फ गौरव का क्षण है बल्कि संभवतः टी20 इतिहास के सबसे लंबे समय तक कायम रहने वाले रिकॉर्ड्स में से एक होगी।'

क्यों खास है यह रिकॉर्ड?
टी20 क्रिकेट में तेज गति से रन बनाना बल्लेबाजों को अधिक आक्रामक बनाता है, ऐसे में गेंदबाज के लिए विकेट लेना और इतनी बड़ी संख्या तक पहुंचना बेहद कठिन है। नरेन ने लगातार अपनी मिस्ट्री गेंदों, ऑफ स्पिन, कैरम बॉल और बदलाव वाली स्पीड, से बल्लेबाजों को चकमा दिया और एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे इससे पहले दो और गेंदबाज ही हासिल कर सके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed