सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rajeev Shukla quashed rumours of Virat Kohli and Rohit Sharma’s retirement after the upcoming Australia tour

Rohit-Kohli: ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित और कोहली की होगी आखिरी सीरीज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष शुक्ला ने दिया जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 14 Oct 2025 08:53 PM IST
विज्ञापन
सार

रोहित से हाल ही में वनडे कप्तान छीनी गई थी और उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था। रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दिल्ली पहुंच गए हैं जहां वे टीम के साथ जुड़ेंगे।

Rajeev Shukla quashed rumours of Virat Kohli and Rohit Sharma’s retirement after the upcoming Australia tour
विराट कोहली और रोहित शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है। रोहित और कोहली 19 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। रोहित और कोहली के बारे में अटकलें चल रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा इन दोनों बल्लेबाजों की आखिरी सीरीज हो सकती है, लेकिन राजीव शुक्ला ने इस खबरों को खारिज कर दिया है। 
Trending Videos

रोहित की जगह गिल को सौंपी गई कमान
रोहित से हाल ही में वनडे कप्तान छीनी गई थी और उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था। रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दिल्ली पहुंच गए हैं जहां वे टीम के साथ जुड़ेंगे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष शुक्ला ने एएनआई से कहा, रोहित और कोहली का वनडे टीम में होना हमारे लिए फायदेमंद है क्योंकि दोनों ही महान बल्लेबाज हैं। रोहित और कोहली के होने से मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

शुक्ला ने कहा, और जहां तक इस दौरा के उनके आखिरी होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। हमें इन बातों में कभी नहीं पड़ना चाहिए। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेंगे। यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज होगी, बिल्कुल गलत है।

रोहित-कोहली को लेकर चर्चाएं तेज
रोहित और कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब सिर्फ वनडे प्रारूप में खेलते है। यह देखना बाकी है कि क्या वे भारत की दीर्घकालिक योजनाओं में फिट बैठते हैं, क्योंकि अगला वनडे विश्व कप अभी दो साल दूर है। उस समय रोहित की उम्र 40 और कोहली की 38 साल हो जाएगी। रोहित और कोहली ने फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भारत इसका विजेता बना था। रोहित इसके फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे, जबकि कोहली पूरे टूर्नामेंट में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed