सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Pat Cummins Says Australian Fans Might Be Watching Virat Kohli & Rohit Sharma For The Last Time

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में कोहली-रोहित को देखने का आखिरी मौका! तेज गेंदबाज कमिंस बोले- भारत से सीरीज होगी खास

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 15 Oct 2025 02:09 PM IST
विज्ञापन
सार

कमिंस ने कहा, 'विराट और रोहित पिछले 15 वर्षों से लगभग हर भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। इसलिए यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास है।'

Pat Cummins Says Australian Fans Might Be Watching Virat Kohli & Rohit Sharma For The Last Time
कमिंस ने रोहित-कोहली को लेकर बयान दिया - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को खास बताया है। उन्होंने कहा कि यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे भारतीय दिग्गजों को मैदान पर एक साथ देखने का संभवतः आखिरी मौका हो सकता है।
Trending Videos

रो-को को लेकर कमिंस का बयान
कमिंस ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, 'विराट और रोहित पिछले 15 वर्षों से लगभग हर भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। इसलिए यह सीरीज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास है। शायद यह आखिरी बार होगा जब वे इन दोनों दिग्गजों को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलते देख पाएंगे।' उन्होंने कहा, 'दोनों ने भारत के लिए क्रिकेट में अमूल्य योगदान दिया है और जब भी वे मैदान पर उतरते हैं, उन्हें अपार समर्थन मिलता है। उनके खिलाफ खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती और रोमांचक अनुभव होता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

कमिंस नहीं खेल पाएंगे वनडे सीरीज
पीठ की चोट से उबर रहे 32 वर्षीय पैट कमिंस ने यह भी पुष्टि की कि वह पर्थ से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद टीम एडिलेड और सिडनी में भी खेलेगी। कमिंस ने कहा, 'भारत के खिलाफ इस लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा न ले पाना मेरे लिए काफी निराशाजनक है। यह मुकाबले दर्शकों से भरे स्टेडियमों में खेले जाएंगे, और मुझे पूरा विश्वास है कि माहौल जबरदस्त होगा। ऐसे समय पर बाहर बैठना कठिन होता है, लेकिन यह क्रिकेटर के करियर का हिस्सा है।' उन्होंने जोड़ा कि इसके बाद 29 अक्तूबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी चयन को लेकर वह मेडिकल टीम की सलाह पर निर्णय लेंगे।

मिचेल मार्श के नेतृत्व पर भरोसा जताया
कमिंस ने कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श की तारीफ करते हुए कहा कि टीम को उनके नेतृत्व में आक्रामक और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ जीतने की सीरीज नहीं है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय भी है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक विश्व कप नहीं खेला है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे पास अगले टूर्नामेंट से पहले एक मजबूत 15 सदस्यीय टीम तैयार हो।'

स्टार्क के टी20 संन्यास पर बोले कमिंस
तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क द्वारा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले पर कमिंस ने कहा कि वह उनके निर्णय को पूरी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि स्टार्क काफी समय से टी20 से संन्यास लेने पर विचार कर रहे थे। तीनों प्रारूपों में खेलना बेहद कठिन होता है, खासकर जब आप सौ से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हों। वह अब टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना चाहते हैं, और यह पूरी तरह सही फैसला है।' कमिंस ने जोड़ा, 'स्टार्क का टी20 करियर शानदार रहा है। हालांकि उनके स्तर का प्रदर्शन दोहराना कठिन है, लेकिन टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो उनकी भूमिका निभा सकते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज को लेकर बढ़ा उत्साह
पर्थ में रविवार से शुरू हो रही भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को लेकर स्थानीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। यह सीरीज न सिर्फ दो शीर्ष टीमों के बीच भिड़ंत होगी, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोहली और रोहित जैसी दिग्गज जोड़ी को एक साथ देखने का दुर्लभ मौका भी है। कमिंस भले ही इस सीरीज में शामिल न हों, लेकिन उनका मानना है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया जैसे मुकाबले क्रिकेट में ऊर्जा और जुनून की नई परिभाषा गढ़ते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed