IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, दिल्ली एयरपोर्ट पर नजर आए रोहित-विराट, देखें VIDEO
इनमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं। इन दोनों को देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा थी।

विस्तार

Rohit Sharma giving autograph to fan at Delhi airport as he left for Australia.❤️🇮🇳 pic.twitter.com/EEdgwpOd5M
विज्ञापन— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 15, 2025विज्ञापन
🚨Virat Kohli at Delhi Airport, leaving for Australia ahead of the ODI series🚨#ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/3PfFV3JjwH
— Shailesh Kumar (@KumarShail794) October 15, 2025
: Rohit Sharma and team India leave for Australia.
— Mamta Jaipal (@ImMD45) October 15, 2025
All the best RO 🫰❤️💫 pic.twitter.com/L6JcmRXp8s
Rohit & Virat's Australia tour feels like a farewell 💔
— Satyam (@Satyam22tweets) October 15, 2025
You don't replace proven champions with untested hype. This "future" you want will crumble without their class and fight. True fans back their legends, tour will expose the harsh truth pic.twitter.com/DRZle6Hq9I
Rohit Sharma, Virat Kohli & Shreyas Iyer in Team Bus at Delhi Airport for Australia tour. 👐🇮🇳 pic.twitter.com/LiBjnj1YfF
— Rohit Sharma Fan (@hitmanfanfollow) October 15, 2025

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम 15 अक्तूबर को दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। पहले समूह के खिलाड़ी सुबह की उड़ान से रवाना हुए, जबकि दूसरा समूह शाम को उड़ान भरेगा, जो बिजनेस क्लास टिकट की उपलब्धता और यात्रा व्यवस्था पर निर्भर करेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्तूबर को पर्थ में खेला जाएगा।
इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। वह टेस्ट के बाद अब वनडे टीम की अगुआई करेंगे। रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया और वह एक ओपनर के तौर पर खेलेंगे। हालांकि, कोहली और रोहित, दोनों के 2027 वनडे विश्व कप में खेलने पर संशय है। आने वाले वर्षों में भारत के लिए 50 ओवर के मुकाबले अपेक्षाकृत कम होंगे। अगरकर ने टीम चयन के वक्त बोला था कि दोनों ने अगले वनडे विश्व कप के लिए कमिट नहीं किया है।
वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी फिर साथ मैदान पर नजर आएगी। दोनों खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके कुछ ही समय बाद, दोनों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। अब दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं। दोनों की वापसी से भारतीय फैन्स में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्तूबर को एडिलेड में दूसरा वनडे और 25 अक्तूबर को सिडनी में तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबले 29 अक्तूबर, 31 अक्तूबर, दो नवंबर, छह नवंबर और आठ नवंबर को खेले जाएंगे।