सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ravi Shastri among 11 sportspersons to be honoured with Lifetime Achievement Award by SJAM know details

Lifetime Achievement Award: एसजेएएम की खास पहल, रवि शास्त्री समेत 11 खिलाड़ियों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 02 Jul 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार

पुरस्कार पाने वालों में रवि शास्त्री के अलावा भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर शुभांगी कुलकर्णी, तीन बार के अमैच्योर विश्व बिलियडर्स चैम्पियन माइकल फरेरा, नीरज बजाज (टेबल टेनिस), ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (शतरंज), निशानेबाज अंजलि भागवत, सुमा शिरूर और दीपाली देशपांडे शामिल हैं।

Ravi Shastri among 11 sportspersons to be honoured with Lifetime Achievement Award by SJAM know details
रवि शास्त्री - फोटो : ANI
loader

विस्तार
Follow Us

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत 11 खिलाड़ियों को मुंबई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर शुभांगी कुलकर्णी, तीन बार के अमैच्योर विश्व बिलियडर्स चैम्पियन माइकल फरेरा, नीरज बजाज (टेबल टेनिस), ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (शतरंज), निशानेबाज अंजलि भागवत, सुमा शिरूर और दीपाली देशपांडे शामिल हैं।
विज्ञापन
Trending Videos


हॉकी ओलंपियन मर्विन फर्नांडिस और जोकिम कार्वाल्हो और पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियन संजय शर्मा को भी सम्मानित किया गया। शास्त्री समारोह में नहीं आ सके लेकिन उनकी मां लक्ष्मी ने उनके खेलने के दिनों की यादें ताजा की। उन्होंने घरेलू मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाने के उनके रिकॉर्ड का भी जिक्र किया। शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी 1984-85 सत्र में बड़ौदा के खिलाफ छह गेंद में छह छक्के लगाये थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


शास्त्री की मां ने कहा, 'रवि ने हमें कई सुनहरी यादें दी है। इनमें एक ओवर में छह छक्के लगाना शामिल है। मुझे पता ही नहीं था कि वह वानखेड़े स्टेडियम में यह कमाल कर रहा है। मेरे भेलपुरी वाले ने मुझे बताया जो वहां था। जब रवि घर आया तो उसे तुरंत कहीं जाना था। मैंने पूछा कि आज क्या हुआ तो वह बोला कि आपको जानना है कि मैंने क्या किया तो सात बजे आल इंडिया रेडियो पर सुन लेना। मैंने अपने पति से कहा कि घर जल्दी आना। मैंने रेडियो सुना जिस पर कहा कि उसने सोबर्स (गैरी) का रिकॉर्ड तोड़ा है। अगले दिन मरीन ड्राइव पर बैनर पर यही लिखा था।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed