सब्सक्राइब करें

Shami-Hasin Jahan: 'इज्जत और जिल्लत देने वाला...', हसीन जहां के इस पोस्ट ने मचाया तहलका, लिखा- सत्यमेव जयते

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 03 Jul 2025 09:23 AM IST
सार

हसीन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और उसके कैप्शन में लंबा चौड़ा नोट लिखा है और अपने वकील की तारीफ की है। हसीन ने जो तस्वीर डाली है, उस में उर्दू और हिंदी में लिखा गया है। 

विज्ञापन
Shami-Hasin Jahan: 'One who gives respect and humiliation...', Hasin Jahan post on instagram grabbed headline
शमी और हसीन जहां - फोटो : ANI
loader
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निर्देश दिया कि वह अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को उनके साथ चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने चार लाख रुपये गुजारा भत्ता दें। इसके बाद हसीन जहां ने पहली बार सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और उसके कैप्शन में लंबा चौड़ा नोट लिखा है और अपने वकील की तारीफ की है। हसीन ने जो तस्वीर डाली है, उस में उर्दू और हिंदी में लिखा गया है। 
Trending Videos
Shami-Hasin Jahan: 'One who gives respect and humiliation...', Hasin Jahan post on instagram grabbed headline
शमी और हसीन - फोटो : Instagram/ANI
हसीन जहां ने लिखा, 'इज्जत और जिल्लत देने वाला सिर्फ अल्लाह है।' हसीन ने इसके कैप्शन में लिखा, '2018 से 2025 तक की यह यात्रा बहुत कष्टकारी रही है। लेकिन सौभाग्य से मेरी सभी प्रार्थनाएं स्वीकार हो गईं जब मेरी मुलाकात कलकत्ता उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इम्तियाज अहमद से हुई। वह एक अच्छे अधिवक्ता होने के अलावा एक अच्छे इंसान भी हैं, जिनका दिल शेर जैसा बड़ा है। शुरुआत में मैंने उनसे मोहम्मद शमी द्वारा उकसाए गए किसी व्यक्ति द्वारा शुरू किए गए एक मामले के संबंध में चर्चा की, जो मेरे और मेरी बेटियों के खिलाफ सूरी पुलिस स्टेशन की धारा 341/323/307/406/34/504/120 बी के तहत दिनांक 17.05.2021 को दर्ज की गई एफआईआर थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Shami-Hasin Jahan: 'One who gives respect and humiliation...', Hasin Jahan post on instagram grabbed headline
शमी और हसीन - फोटो : Instagram/ANI
हसीन जहां ने लिखा, 'यह एक महत्वपूर्ण क्षण था, जब इम्तियाज भाई ने मेरा मामला लिया और धारा 482 सीआरपीसी के तहत एक आवेदन में माननीय न्यायालय के समक्ष बहस की और कार्यवाही को रद्द करने की मांग की। आठ अक्तूबर 2024 के एक आदेश और निर्णय द्वारा माननीय न्यायालय ने पूरी कार्यवाही को रद्द कर दिया। हमारे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठी और मनगढ़ंत थी। मैंने आत्मविश्वास हासिल किया और मुझे अहसास हुआ कि अल्लाह ने मेरे मामलों में मेरा बचाव करने के लिए सही व्यक्ति इम्तियाज अहमद को चुना है। इम्तियाज भाई मुझे मामले की शुरुआत में ही मिले और मेरी राय थी कि वह बहुत मेहनती हैं और अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं।'
Shami-Hasin Jahan: 'One who gives respect and humiliation...', Hasin Jahan post on instagram grabbed headline
शमी और हसीन - फोटो : Instagram/ANI
हसीन जहां ने लिखा, 'अलहमदुलिल्लाह बाद में जैसे-जैसे दिन बीतते गए मुझे अहसास हुआ कि इम्तियाज भाई एक सुनहरे दिल वाले फरिश्ते हैं। उन्होंने मेरे भरण-पोषण और मुझे भत्ता दिलवाने के मामले को स्वीकार कर लिया और माननीय न्यायालय में बहस की और अब मुझे उच्च न्यायालय का समर्थन मिला और इम्तियाज भाई का आशीर्वाद मिला है। इम्तियाज भाई के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के लिए ऊपर वाले से प्रार्थना करूंगी। सत्यमेव जयते।'


विज्ञापन
Shami-Hasin Jahan: 'One who gives respect and humiliation...', Hasin Jahan post on instagram grabbed headline
शमी और हसीन - फोटो : Instagram/ANI
इससे पहले मंगलवार को भी हसीन जहां का बयान आया था। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि शादी से पहले वह मॉडलिंग करती थीं, लेकिन शमी ने उन्हें गृहिणी बनकर जीने के लिए कहा। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हसीन जहां ने कहा- 'मैं शादी से पहले मॉडलिंग और एक्टिंग करती थी। शमी ने मुझे मेरा पेशा छोड़ने के लिए मजबूर किया। वह चाहता था कि मैं सिर्फ एक गृहिणी की जिंदगी जिऊं। मैं शमी से इतना प्यार करती थी कि मैंने खुशी-खुशी यह स्वीकार कर लिया... लेकिन अब मेरे पास खुद की कोई कमाई नहीं है। हमारे भरण-पोषण की सारी जिम्मेदारी शमी को उठानी होगी। इसीलिए जब उसने इनकार किया तो हमें कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा। भगवान का शुक्र है कि हमारे देश में एक कानून है जो लोगों को अपनी जिम्मेदारियां उठाने का आदेश देता है... अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं, तो उसके चेहरे पर यह नहीं लिखा होता कि उसका चरित्र खराब है, वह अपराधी है या वह आपके और आपकी बेटी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा... मैं भी ऐसी ही शिकार हुई... भगवान ने बड़े से बड़े अपराधियों को माफ कर दिया है।' 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed