सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shardul Thakur has been traded to Mumbai Indians from Lucknow Super Giants ahead of the IPL 2026 season

IPL 2026: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने छोड़ा शार्दुल का साथ, इस टीम ने किया ट्रेड; जानें कितनी कीमत पर हुए शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Thu, 13 Nov 2025 06:07 PM IST
सार

शार्दुल को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ से ट्रेड किया है और अब वह आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की जर्सी में नजर आएंगे।

विज्ञापन
Shardul Thakur has been traded to Mumbai Indians from Lucknow Super Giants ahead of the IPL 2026 season
शार्दुल ठाकुर - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का साथ छोड़ दिया है। शार्दुल को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ से ट्रेड किया है और अब वह आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की जर्सी में नजर आएंगे। घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले शार्दुल को लखनऊ ने आईपीएल के 18वें सीजन में इंजुरी रिप्लेसमेंट के तौर पर दो करोड़ रुपये में खरीदा था। 
Trending Videos

पिछले सीजन खेले थे 10 मैच
शार्दुल ने पिछले सीजन लखनऊ के लिए 10 मुकाबले खेले थे। शार्दुल को मुंबई ने दो करोड़ रुपये में ही लखनऊ से ट्रेड किया है। शार्दुल आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में नहीं बिके थे, लेकिन लखनऊ ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल को लिया था। शार्दुल मोहसिन के आधार मूल्य पर लखनऊ में शामिल हुए थे। शार्दुल ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले दो मैचों में छह विकेट लिए थे जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेना भी शामिल है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

दो बार आईपीएल की चैंपियन टीम का रहे हिस्सा
शार्दुल हालांकि इस लय को बरकार नहीं रख सके थे और उन्होंने 10 मैचों में 11.02 की इकॉनोमी से 13 विकेट लिए। शार्दुल ने अब तक आईपीएल करियर में 105 मैच खेले हैं और 107 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। बल्ले से उन्होंने 325 रनों का योगदान दिया है। वह दो बार आईपीएल की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। 2018 और 2021 में शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल थे जिसने इन दो सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था।

आईपीएल ने बयान में कहा, मुंबई के इस ऑलराउंडर को लीग के 18वें सत्र के लिए चोटिल खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे। इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस को उनकी दो करोड़ रुपये की मौजूदा फीस पर ट्रेड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed