IPL 2026: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने छोड़ा शार्दुल का साथ, इस टीम ने किया ट्रेड; जानें कितनी कीमत पर हुए शामिल
शार्दुल को मुंबई इंडियंस ने लखनऊ से ट्रेड किया है और अब वह आगामी सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की जर्सी में नजर आएंगे।
विस्तार
शार्दुल ने पिछले सीजन लखनऊ के लिए 10 मुकाबले खेले थे। शार्दुल को मुंबई ने दो करोड़ रुपये में ही लखनऊ से ट्रेड किया है। शार्दुल आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में नहीं बिके थे, लेकिन लखनऊ ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल को लिया था। शार्दुल मोहसिन के आधार मूल्य पर लखनऊ में शामिल हुए थे। शार्दुल ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और पहले दो मैचों में छह विकेट लिए थे जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेना भी शामिल है।
🚨 NEWS 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) November 13, 2025
Shardul Thakur has been traded to @mipaltan from @LucknowIPL.
More Details 👉 https://t.co/drd5BdO3fS#TATAIPL | @imShard pic.twitter.com/fG7QcIP07U
शार्दुल हालांकि इस लय को बरकार नहीं रख सके थे और उन्होंने 10 मैचों में 11.02 की इकॉनोमी से 13 विकेट लिए। शार्दुल ने अब तक आईपीएल करियर में 105 मैच खेले हैं और 107 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। बल्ले से उन्होंने 325 रनों का योगदान दिया है। वह दो बार आईपीएल की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। 2018 और 2021 में शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल थे जिसने इन दो सीजन में आईपीएल का खिताब जीता था।