{"_id":"694934327ce492d18d00d2a3","slug":"u19-asia-cup-fans-celebrate-pakistan-under-19-asia-cup-win-like-world-cup-triumph-2025-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"U19 Asia Cup: एशिया कप जीत पर पाकिस्तान में क्यों मन रहा बेतहाशा जश्न? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उड़ाया मजाक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
U19 Asia Cup: एशिया कप जीत पर पाकिस्तान में क्यों मन रहा बेतहाशा जश्न? सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 22 Dec 2025 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से हराकर अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता। उनकी इस जीत का जश्न पूरे पाकिस्तान में मनाया जा रहा है जैसे टीम ने अंडर-19 एशिया कप नहीं विश्व कप ट्रॉफी जीत ली है। सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तानियों का मजाक उड़ा रहे हैं।
पाकिस्तान अंडर-19 टीम
- फोटो : @ACCMedia1
विज्ञापन
विस्तार
समीर मिन्हास की शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पाकिस्तान की खिताबी जीत का जश्न पूरे पाकिस्तान में मना। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें देखा जा सकता है इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की टीम बस का ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। उन पर फूल फेंके गए। सोशल मीडिया पर अब यूजर्स पाकिस्तान को इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि 'जश्न तो ऐसे मना रहे हैं जैसे विश्व कप जीत लिया है।'
Trending Videos
पाकिस्तान में जश्न का माहौल
दुबई के आईसीसी अकादमी पर खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने पहले (172 रन) की शतकीय और अहमद हुसैन (56 रन) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की खिताबी जीत के बाद पूरे देश में जन्म का माहौल है। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें पाकिस्तान के नागरिकों को जीत का जश्न मनाते देखा जा सकता है।
दुबई के आईसीसी अकादमी पर खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पाकिस्तान ने पहले (172 रन) की शतकीय और अहमद हुसैन (56 रन) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 347 रन बनाए। जवाब में भारतीय अंडर-19 टीम 26.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की खिताबी जीत के बाद पूरे देश में जन्म का माहौल है। सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें पाकिस्तान के नागरिकों को जीत का जश्न मनाते देखा जा सकता है।
U 19 Asia Cup, national heroes arrived Islamabad from Dubai after beating India 🇵🇰👏❤️ pic.twitter.com/gZlbbLi9da
— Abdul Majid Bhatti (@bhattimajid) December 22, 2025
This is called reception of young guns #Islamabad #U19AsiaCupfinal pic.twitter.com/cIPVEcStAy
— Sohail Imran (@sohailimrangeo) December 22, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहबाज शरीफ करेंगे खिलाड़ियों का स्वागत
अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर एशिया कप जीतने वाली पाकिस्तान की अंडर19 टीम का स्वदेश पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया तथा देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनके लिए स्वागत समारोह की मेजबानी करेंगे। टीम का इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आमतौर पर इस तरह का स्वागत सीनियर टीमों का किया जाता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले ही इस जीत को देश में खेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि घोषित किया था। पाकिस्तान में जूनियर स्तर की क्रिकेट पर लोगों की नजर नहीं रहती लेकिन फाइनल में भारत की अंडर19 टीम पर जीत ने इसे विशेष बना दिया और इसलिए हवाई अड्डे पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया।
अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को हराकर एशिया कप जीतने वाली पाकिस्तान की अंडर19 टीम का स्वदेश पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया तथा देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनके लिए स्वागत समारोह की मेजबानी करेंगे। टीम का इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आमतौर पर इस तरह का स्वागत सीनियर टीमों का किया जाता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले ही इस जीत को देश में खेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि घोषित किया था। पाकिस्तान में जूनियर स्तर की क्रिकेट पर लोगों की नजर नहीं रहती लेकिन फाइनल में भारत की अंडर19 टीम पर जीत ने इसे विशेष बना दिया और इसलिए हवाई अड्डे पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया।